भोग के अनाज में कटौती से नाराज,देवस्थानम बोर्ड पर आरोप

Pahado Ki Goonj

चमोली। देवस्थानम बोर्ड गठन के बाद बदरीनाथ धाम की व्यवस्थाओं में काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं। नृसिंह मंदिर के हक-हकूकधारियों का कहना है कि देवस्थानम बोर्ड गठित होने के बाद से शंकराचार्य व अन्य उत्सव डोलियों को शीतकालीन गद्दी स्थल से बदरीनाथ धाम ले जाने वालों को परंपरा के अनुसार दस्तूर (अनाज) नहीं दिया गया है। वहीं देवस्थानम बोर्ड द्वारा भगवान को लगाए जाने वाले भोग के अनाज में भी कटौती की गई है। हक-हकूकधारियों का कहना है कि देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद से ही मंदिरों में हर दिन बनने वाले भोग की मात्रा में भी काफी कटौती की गई है। 18 मई को भगवान बदरी-विशाल के कपाट खुलने हैं।

https://www.facebook.com/satendae.sah/videos/765390424089473/?fs=e&s=cl

कोरोना भगाने के लिए

ऐसे में हक-हकूकधारियों की नाराजगी सरकार और बोर्ड के लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकती है। वहीं मामले को लेकर देवस्थानम बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारियों से फोन से बात नहीं हो पाई।

Next Post

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष मे निदेशक पंचायती राज विभाग यच. सी. सेमवाल ने 1 करोड़ 51 लाख की धनराशि भेँट की

देहरादून: बीजापुर सेफ हाउस में पंचायती राज विभाग की ओर से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड-19 हेतु के 1 करोड़ 51 लाख की धनराशि चेक के माध्यम सौंपी गई । https://www.facebook.com/satendae.sah/videos/765390424089473/?fs=e&s=cl कोरोना भगाने के लिए किजयेगा मुख्यमंत्री द्वारा पंचायती राज विभाग के इस पहल की सराहना […]

You May Like