पाकिस्तान हैकर्स ने ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की वेबसाइट हैक कर कुलभूषण जाधव के बारे में मैसेज लिखा। हैकर्स ने लिखा, भारत में कुलभूषण की लाश भेजी जाएगी। यह भी लिखा कि भारतीयों को स्नैपचैट और स्नैपडील में अंतर का भी पता नहीं है।
पिछले साल ईरान के चाबहार से अगवा नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूस बता कर पाकिस्तान ने गिरफ्तार करने का दावा किया था। पिछले महीने 10 अप्रैल को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने उन्हें फांसी की सजा दी थी जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक टकराव शुरू हो गया। जाधव को पाकिस्तान ने फांसी की सजा दे दी है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय अदालत ने रोक लगा दी है।