जाने रहस्य कैसे मन लगा सारे लिखवार गावँ के लोगों का ध्यान ईस्ट देवताओं के प्रति

Pahado Ki Goonj

 रहस्य कैसे  मन लगा सारे लिखवार गावँ के लोगों का ध्यान ईस्ट देवताओं के प्रति द्वार पर खड़े भग्त

गावँ में जब भी कोई कार्य होता तो लोग अपनी बात करते रहने से उद्देश्य की ओर ध्यान हट जाता है जिस प्रकार बड़े मुसकिल से सभी लोगों का मिलन होता है अपने दुःख दर्द को दूर करने के लिये पूजा के लिये

तपती गर्मी से झूज कर पहुंचे तो उन्होंने अपने आप अपने आपबीती बताने में समय गवानां था उनका ध्यान प्रभु के प्रति जुड़ा रहे ।इसके लिये प्रत्येक व्यक्ति को सामुहिक रुद्री पाठ का समय दिया गया है यह क्रम रात्रि भर चला सबको अपने ईष्ट देव के प्रति पूजा में प्रत्येक का मन कार्यक्रम की घोषणा के बाद लग

गया यह रहस्यमय तरीका सबको प्रभु से जोड़कर देखा गया कि अपनी बारी के प्रति सब सजग रहेईष्ट, कुल देवता बटुक भैरव जी,नागराजा,नरसिंह, माँ भुवनेश्वरी,काल भैरव की असीम अनुकम्पा से हमारे लिखवार गाँव,क्षेत्र प्रतापनगर,टिहरी गढ़वाल,उत्तराखण्ड में  कल से इष्ट देव पूजन एवं बटुक भैरव जी की चांदी की मूर्ति की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कल 27 जून से 28 जून तक है,जिसके लिए गाँव में बन्धु बान्धवों, इष्ट मित्र गणों एवं रिस्तेदारों का आगमन शुरू हो चुका है,कुछ लोग कल तक गाँव पहुंचेंगे,मन्दिर समिति के सम्मानित पदाधिकारियों की देख रेख में और विद्धवान कुल पुरोहितों,ब्राह्मणों के सानिध्य में पूजा पांडाल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी लोग कार्य कर रहे हैं, मैं सभी बन्धुओं,रिश्तेदारों,ध्याणीयों ,प्रवासी,बंधुओ,दोस्तों को, इस पूजन हेतु आमंत्रित पूजा समिति करती है,आइये ईष्ट देव पूजा में शामिल होकर ईष्ट देवों का आशीर्वाद प्राप्त कीजये ।

Next Post

उत्तरकाशी जिले के आधे हिस्से में बिजली गुल

उत्तरकाशी जिले के आधे हिस्से में बिजली गुल जिले के यमुनाघाटी क्षेत्र में रात को हुई बारिस के बाद से बिजली हुई है गुल। पिछले 11 घण्टे से बड़कोट, नौगावँ, पुरोला और मोरी क्षेत्र बिना बिजली के। उत्तरकाशी नाकुरी से आने वाली बिजली की लाइन राड़ी के पास तीन पेड़ो […]

You May Like