आयुक्त गढ़वाल ने किया गंगोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण , व्यवस्थाओं का जायजा ।

Pahado Ki Goonj

आयुक्त गढ़वाल ने किया को गंगोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण  व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।

उत्तरकाशी :-  मदनपैन्यूली

आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन ने शनिवार को गंगोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी उपस्थित रहे।

आयुक्त गढ़वाल श्री रमन ने स्नान घाट व साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को देखा। तथा तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। मुखबा जांगला सड़क मार्ग बनाने की तीर्थ पुरोहितों द्वारा मांग की गई। जिस पर कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि वन भूमि के निस्तारण होने के बाद शीघ्र ही सड़क मार्ग बनाने की कार्यवाही कर ली जाएगी। इसके अतिरिक्त आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि वर्तमान में कोविड के कारण चारधाम यात्रा स्थगित है,परिस्थितियां अनुकूल रहने पर अगले कुछ महीनों बाद चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा। जनपद उत्तरकाशी में कोविड के कुछ केस जरूर कम हुए है लेकिन फिर भी सतर्क व सावधानी बरतनी जरूरी है तथा सरकार द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करना है।

इस दौरान एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल,राजेश सेमवाल,रविन्द्र सेमवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल मौजूद थे।

Next Post

मुख्यमंत्री ने कोविड -19 के नियंत्रण एवं उसकी वैक्सीनेशन के सम्बध में जिलाधिकारियों को दिये निर्देश

 देहरादून, पहाडोंकीगूँज,मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय से कोविड -19 के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर निर्देश दिए कि टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर और इंफोर्समेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत […]

You May Like