अदम्य साहस देखें उत्तराखंड के

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल के आखिरी गाँव मेड गावँ थाति कथूड टिहरी गढ़वाल एक लघु उद्योग ग्राम है आज भी अपनी संस्कृति की धरोहर जीवित रखे हुए है ।पांडव नृत्य  पांडवों के उत्तराखंड आगमन के समय से मनाया जाता रहा है  यह नृत्य अपने खुशहाली के लिये मनाने का रिवाज है इस आयोजन  अपनो को एक साथ मिल बैठ कर अपने सुख को अपने जरूरत बंदों के बीच बांटने की परम्परा रही है। पारम्परिक पांडव नृत्य खुशहाली का प्रतीक भी है।पाण्डव नृत्य में उनके पश्वा अपने अदम्य साहस का परिचय देते हैंगांव के लोग एवं उनके रिश्ते दार आत्मीयता से पाण्डव नृत्य का आनंद ले रहे हैं। मेढ़ ,मारवाड़ी दो ग्राम जहाँ रिंगाल की टोकरी,चटाई, घिल्डे,सुल्टा बनाये जाते हैं उसके साथ साथ भेड़ पालन,आलू उत्पादन मेआगे हैं हमारी सरकार इनके परम्परा के व्यापार को बड़वा देंने में चूक कर रही है ।इनको व्यापारिक परीक्षन देकर ,यहाँ पर्यटकों को मानसर ताल के हतकुणी के भैरव आदि छेत्र से रोजगार के अबसर पैदा किये जासकते हैं ।दुनिया मे हम अपनी पहचान बनाये रखने से महान बन सकते हैं दूसरे की नकल से नही आज हमें अपनी रोजगार की पहचान बनाये रखने के लिये आधुनिक साधनों का उपयोग करने की आवश्यकता के लिये कार्य करने की भी कोशिश करनी चाहिए।

Next Post

करवा चौैथ: त्याग और पति प्रेम का प्रतीक

छांदोग्य उपनिषद् के अनुसार चंद्रमा में पुरुष रूपी ब्रह्मा की उपासना करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। इससे जीवन में किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं होता है। साथ ही साथ इससे लंबी और पूर्ण आयु की प्राप्ति होती है। करवा चौथ के व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणोश तथा चंद्रमा का […]

You May Like