HTML tutorial

आज क्षेत्र में बढती आदमखोर की दहशत के चलते समस्या का उचित समाधान निकालने हेतु दिनाँक 19-05-2018 को सेमण्डीधार में एक सुबह समय 10:30 बजे समस्त पट्टी की एक बैठक होगी

Pahado Ki Goonj

 

आज क्षेत्र में बढती आदमखोर की दहशत के चलते और इस समस्या का उचित समाधान निकालने हेतु दिनाँक 19-05-2018 को सेमण्डीधार में एक सुबह समय 10:30 बजे समस्त पट्टी की एक बैठक तय हुई है ।

जैसा कि आप सभी को विदित है कि वर्ष के प्रारंभ से ही ढुंगमंदार क्षेत्र में आदमखोर तेदुंऐ का आतंक बना हुआ है तथा पशु ही नहीं इन्सान को भी अब तक अपना निवाला बना चुका है । साथ ही घटना के बाद दिन-दहाङे गाँवों में टहल भी रहा है । आलम यह है कि दहशत के इस माहौल में प्रशासन भी इस आदमखोर को पकड़ने में असफल दिख रहा है ।
ऐसे में हमें अपनी आत्मरक्षा के लिए स्वयं ही कुछ कदम उठाने होंगे ।
इसी विषय को लेकर हम दिनांक 19/05/2018 को पट्टी के सेमण्डी-धार में सुबह साढे दस बजे एक बैठक रख रहें हैं जिसमें क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, समाजवेसी, कार्यकर्ता और सभी क्षेत्रवासियो‌ं की उपस्थिति अति आवश्यक है ।
अतः सभी से निवेदन है कि उचित समय पर सेमण्डीधार में पहुंचने की कृपा करें और इस समस्या के निपटारे पर अपनी राय दें । निवेदक स मस्त क्षेत्र हितैषी ढुंग-मंदार

 

Next Post

गंगा आरती में पीके गुप्ता, मुख्य आयकर आयुक्त, देहरादून ने परिवार सग सहभाग किया

परमार्थ निकेतन ऋषिकेश की दिव्य गंगा आरती में श्री पीके गुप्ता, मुख्य आयकर आयुक्त, देहरादून और श्रीमती गुप्ता जी ने सहभाग किया। पूज्य स्वामी जी महाराज ने आरती में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया। Post Views: 505

You May Like