HTML tutorial

18 मई को अपने घर से निकल कर परेड मैदान देहरादून में आयोजित हड़ताल मे अपने संगठन के बैनर तले एक जुट होकर सयुन्क्त मोर्चा को सहयोग करने की कृपा करें

Pahado Ki Goonj

समस्त जनपदों के पी आर डी महिला / पुरूष जवानों को सूचित किया जाता है कि प्रदेश सरकार तथा शासन मे बैठे मुख्य सचिव उत्पल कुमार जी द्वारा 27 अप्रैल 2018 को जारी किया गया शासनादेश मे सीधे तौर पर पी आर डी / उपनल / होमगार्ड /आशा काय॔करती / भोजन माता आदि लोगों को न समान वेतन समान कार्य का कोई लाभ नहीं मिल सकता साथ ही उन्होंने सबसे बड़ा झटका यह दिया है कि आप लोगों की सेवा सिर्फ 11 महीने से ज्यादा नहीं होगी आप 11 माह काम करने के बाद आपके स्थान पर दूसरा ब्यक्ति की नियुक्ति की जाएगी और यह सीधे तौर पर रोस्टर के आधार पर ही रोजगार दिया जाएगा । इसके लिए आज देहरादून में सयुन्क्त मोर्चा की बैठक हुई जिसमें सभी संगठनों ने इस बैठक में शामिल होकर अपने हक के लिए एक संकल्प लिया है कि सबसे पहले सरकार और शासन इस तरह का जो जी ओ 27 अप्रैल को जारी किया गया उसे वापस ले और साथ ही सभी लोगों को नियमित 12 का रोजगार दिया जाय साथ ही मेरा सभी पी आर डी महिला / पुरूष जवानों से अनुरोध है कि आप अपने जनपद में बैठे मंत्री विभाग के अधिकारियों के कहने पर कोई अनुबंध अथवा किसी भी प्रकार का कोई हस्ताक्षर आदि ना करें उसमें आप खुद जिम्मेदार ठहराये जायेगे ।  बैठक के मुख्य सयोजक  ठाकुर प्रहलाद सिंह जी ने भरोसा दिलाया है कि इस सरकार को हम 18 मई को परेड ग्राउंड में होने वाली हड़ताल में यह शासनादेश वापस लेने का फैसला लिया जाएगा और इसके लिए आपको अपने घर से निकल कर परेड मैदान में आयोजित हड़ताल मे अपने संगठन के बैनर तले एक जुट होकर सयुन्क्त मोर्चा को सहयोग करने की कृपा करें ।इस बैठक के दौरान 7 स गठन ने एक होकर समर्युन्क्त मोर्चा को समर्थन दिया ।तो इस बात को ध्यान में रखते हुए मेरा सभी पी आर डी महिला / पुरूष जवानों से अनुरोध है कि आप इस हड़ताल में अपने और अपने परिवार के भविष्य को देखते हुए 18 मई को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सहयोग दे –प्रदेश अध्यक्ष  प्रमोद मंन्द्रवाल प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखंड 

Next Post

अनिश्चित कालीन धरना 27वें दिन पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी रहा आगे भी 28 वें दिन रहेगा

13 अप्रैल 2018 से अनिश्चित कालीन धरना, आज 27वें दिन (दिनांक 15मई 2018) भी पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी रहा,आगे 28वें दिन भी रहेगा । 27वें दिन धरने में समर्थन को कमला बहुगुणा, सुलोचना बहुगुणा, योधराज त्यागी,नन्दन सिंह रावत जी,सी पी शार्म जी ,न्ज्ञानेन्द्र कुमार जी ,पवन जी, […]

You May Like