कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान ।

Pahado Ki Goonj

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान ।
बड़कोट। मदन पैन्यूली

देश मे कोरोना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी हरकत में आ गयी है । नगर क्षेत्र में दो गज दूरी ,मास्क है जरूरी अभियान को लेकर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में चैकिंग व जागरूकता अभियान चलाया गया , संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने को लेकर नगर पालिका छेत्र में आम लोंगो को जागरूक किया गया ।तथा बिना मास्क के घूम रहे लोगो का चालान करने के साथ -साथ उन्हें मास्क भी वितरित किये ।
उपजिलाधिकारी बडकोट चतर सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी और मास्क जरूरी है । नगर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन जागरूकता और चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी को चौकना रहते हुए केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करना सभी लोगो को जरूरी है । इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह , उपनिरीक्षक बलबीर सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।

Next Post

डीएम ने दिये शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का जनपद में शत-प्रतिशत अनुपालन करवाने के निर्देश ।

डीएम ने दिये शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का जनपद में शत-प्रतिशत अनुपालन करवाने के निर्देश । उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली) कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं कोविड कर्फ्यू के सम्बंध में शासन द्वारा जारी एसओपी/गाइडलाइन का जनपद उत्तरकाशी में शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर जिलाधिकारी/अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मयूर […]

You May Like