HTML tutorial

भूमि दानदाता का श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने आभार जताया

Pahado Ki Goonj

पूर्व विधायक स्व घनश्याम डिमरी की स्मृति में श्रीबदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति को भूमि
दान,
• गोपेश्वर( चमोली): श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश प्रसाद डिमरी ने अपने पूज्य पिता स्व. घनश्याम डिमरी की स्मृति में मंदिर समिति को डिम्मर ( शिमली) में आधी नाली भूमि दान की है। उल्लेखनीय है कि स्व घनश्याम डिमरी प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं अविभाजित बदरी-केदार विधान सभा के विधायक भी रहे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, मुख्यकार्याधिकारी बी. डी.सिंह ने भूमिदानदाता का आभार जताया है।


डिम्मर गांव श्री बदरीनाथ धाम की पूजा को समर्पित रहा है,प्रत्येक वर्ष डिमरी पुजारीगणों द्वारा श्री बदरीनाथ धाम जानेवाले गाडू घड़ा (तेलकलश) की डिम्मर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना होती है, तत्पश्चात गाडू घड़ा कपाट खुलने से पूर्व श्री बदरीनाथ धाम पहुंचाते हैं।
इस संदर्भ में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के विधि अधिकारी एस.एस.बर्त्वाल एवं संपति निरीक्षक रमेश उनियाल डिम्मर गांव पहुंचे, वहां आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि दान की गयी भूमि की रजिस्ट्री विधिवत रूप से श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के नाम कर दी गयी है, बैठक में एडवोकेट जगदीश डिमरी,डिमरी केन्द्रीय पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुरेश डिमरी, गोपी डिमरी आदि उपस्थित थे।

Next Post

दिल्ली सरकार ने मेडिकल कॉलेज की फीस कम करदी उत्तराखंड की बौद्धिक चेतना राज्य बनने के बाद खो गई

दिल्ली सरकार ने मेडिकल कॉलेज की फीस कम करदी उत्तराखंड की बौद्धिक चेतना राज्य बनने के बाद खो गई।  उत्तराखंड  के  इतने घुटाले हो रहे कोई आंदोलन नहीं आंदोलन के रूप में है तो आप अपने घर भरने केलिये सत्ता का पाने का काम कर रहे है।तो गैरसैण जाकर सारे […]

You May Like