HTML tutorial

अधिकारि/कर्मचारि कार्यालयों में निष्पक्ष एंव पारदर्शिता का माहौल बनाएं :- सोनिका देहरपै

Pahado Ki Goonj

अधिकारि/कर्मचारि कार्यालयों में निष्पक्ष एंव पारदर्शिता का माहौल बनाएं :- सोनिका

देहरादून :- जीत मणि पैन्यूली (पहाडो की गूंज)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त गढवाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय ने आयुक्त शिविर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। आयुक्त गढवाल मण्डल ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने कार्यालयों में निष्पक्ष एंव पारदर्शिता का माहौल बनाएं जिससे सरकार की जन कल्याणकारी योजनओं से पात्रों को लाभान्वित कर सकें। इस अवसर पर उन्होने अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने नवोदय विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार वितरण किया तथा परेड सलामी में उपस्थित गार्ड को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

आगे पढ़ें :-

 

देहरादून ।
, गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिस भी पद और पटल पर कार्यरत हों हमारा ध्येय यही होना चाहिए कि दायित्व पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करना है। जो भी फरियादी हमारे पास आए, उसकी समस्याओं को ध्यान से सुने, उसके निस्तारण में जो भी हमारे कार्य क्षेत्र में हमारे अधिकार है, उसका बखूबी प्रयोग करते हुए निस्तारण में हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद देहरादून में उनके द्वारा वर्ष 2013 में उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, और वर्ष 2022 से जिलाधिकारी का पद संभाल रही हूॅं, इसके लिए कलेक्ट्रेट देहरादून से अलग ही लगाव है, जिसके चलते यही प्रयास रहता कि हम सभी मिलकर अच्छा कार्य करें तथा सरकार की छवि को अच्छी करते रहें। कहा कि कलेक्ट्रेट देहरादून की कार्यप्रणाली को पारदर्शिता पूर्वक बनाना है, इसके लिए सभी अधिकारी कार्मिकों की जिम्मेदारी बढ जाती है कि सौंपे गए दायित्व को समयबद्ध और पारदर्शिता के साथ करें।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, सहायक निदेशक सूचना बी सी नेगी, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन आधिकारी मीना बिष्ट, टीकाराम डबराल, राजेंद्र रावत, रमेश भट्ट, सुशील बडोनी, इन्द्रेश कोठारी सहित कलेक्ट्रेट के आधिकारी /कार्मिक सहित कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारी/ कर्ममचारी एवं जिला सूचना कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।

Next Post

मेला स्थल पर अवैध रूप से अतिक्रमण को उत्तरकाशी पुलिस ने हटाया ।

मेला स्थल पर अवैध रूप से अतिक्रमण को उत्तरकाशी पुलिस ने हटाया । उत्तरकाशी । उत्तरकाशी बाड़ाहाट कू थोलू(माघ मेला) समाप्ति के उपरांत भी कुछ लोगों/कारोबारियों के द्वारा मेला स्थल पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकानें लगा रखी थी, जिससे बाजार में आवागमन करने वाले जन मानस को अनावश्यक […]

You May Like