– सहस्त्रबाहु कलाकार रंगमंच यमुनाघाटी द्वारा आयोजित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम ।
रवाई घाटी के सभी कलाकार देंगे अपनी रंगारंग प्रस्तुति ।
बड़कोट। (मदन पैन्यूली)
सहस्त्रबाहु कलाकार रंगमंच यमुनाघाटी के द्वारा रामलीला मैदान बड़कोट में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने किया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने कहा है कि रवांई की संस्कृति एक समृद्ध संस्कृति है, इस तरह के कार्यक्रम संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
बाबा सहस्त्रबाहु कलाकार रंगमंच यमुनाघाटी के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य रवांई घाटी की पौराणिक संस्कृति व भाषा को संजोए रखने का एक बेहतरीन प्रयास किया गया। इस मौके पर कला मंच के अध्यक्ष दशरथ चौहान ने कहा कि रवाई घाटी की संस्कृति को संजोए रखने का एक प्रयास कला मंच की ओर से किया गया है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में रवाई घाटी के समस्त कलाकारों द्वारा अपने-अपने लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी तथा आने वाले नए कलाकारों को भी संस्कृति को सुदृढ़ रखने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर लोग गायक सुंदर प्रेमी ने सबसे पहले अपने लोकगीतों की प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक केदार सिंह रावत,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत,डॉ कपिल देव रावत, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, बड़कोट व्यापार मंडल अध्यक्ष धनबीर रावत,शरत चौहान, महाबीर माही,थाना निरीक्षक बडकोट संतोष कुँवर,कमला जुड़ियाल,विपिन सोनी,अजय सिंह कंसवाल,मुकेश टम्टा,मनमोहन चौहान,आदि उपस्थित रहे ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रवाई घाटी के लोक गायको में
लोक गायक सुन्दर प्रेमी, दसरथ चौहान, मुकेश जोगटा, , जयदेव राणा, राज सावन, सुमन राणा,सुरेश भवानी,जगमोहन रावत, सज्जन राज, प्यार दास , अमित शर्मा, सुनिधि चौहान, सूरज डोडीयाल, सहित अनेक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे ।
म्यूजिक बैंड कलाकार,कुलदीप, प्रीतम,महेश, रोशन,माइकल ,मनीष, बिकास, आदि। कार्यक्रम का संचालन संजय टम्टा, व संजय हरण ने किया।