Relatives of the agitators will get pension, know the news

Pahado Ki Goonj
रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर सीएम धामी ने किये श्रद्धासुमन अर्पित
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक को उत्तराखंड की मूल संस्कृति का केंद्र बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह शहीद स्मारक उत्तर प्रदेश में है, लेकिन मुजफ्फरनगर और उत्तराखंड के बीच सीमाओं को लेकर सीमाकंन जरूर है, लेकिन दिलों का रेखाकंन नही है। उन्होने कहा कि हम प्रतिवर्ष रामपुर तिराहे पर पहुंचकर अपने बालिदानी राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हैं। कहा कि आज ही के दिन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को भी बड़े रूप में श्रद्धाजंलि देने के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है।🌹🙏🌹*लाईक और शेयर ज्यादा से ज्यादा कीजिएगा 19 फरवरी 2024 प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिया जाने के लिए हरिद्वार पहुंच कर यज्ञ में अपनी आहुति दीजियेगा।अपने अपने अखबार,पत्रिका, न्यूज चैनल, पोर्टल, यूट्यूब पर प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिया जाय का नारा लिखने की कृपा कीजिएगा*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0hSxJuTpeYtkeo3c3j1kY6f3dhkMPZn7xJwBhGvswjWqy5EFF9VvPCNGkEyUjFkJql&id=100064540819089&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6

उन्होंने उत्तराखंड के बलिदानियों के नाम लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विदित हो कि दो अक्टूबर 1994 में उत्तराखंड राज्य को अलग दर्जा दिलाने की मांग के दौरान रामपुर तिराहे पर सात आंदोलनकारी बलिदानी हो गए थे। उनकी याद में रामपुर तिराहे पर शहीद स्मारक बनाया गया, जहां आज दो अक्टूबर को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले शहीद स्मारक पर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 

इसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के लिए आंदोलनकारियों को रामपुर तिराहे कांड का जो गहरा जख्म मिला है, उसकी भरपाई कभी भी नहीं हो सकती है। उन्हानेे कहा कि हर उत्तराखंडी इस जख्म को याद करता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे याद है एक सितंबर 1994 को खटीमा में गोली कांड हुआ। इसके एक महीने बाद रामपुर तिराहे पर यह गोली कांड हुआ, जिसमें हमारी माताएंकृबहनों के साथ गलत कृत्य किये गये थे। इसकी दोषी तत्कालीन सपा सरकार और केंद्र में रही कांग्रेस सरकार है। उन्होने कहा कि कहा कि उत्तराखंड आंदोलनकारियों के स्वजनों को पेंशन दी जायेगी।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि हमारे शहीद आन्दोलनकारियों के बलिदान की बदौलत हमें उत्तराखंड राज्य मिला। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रधानमंत्रित्व काल में उत्तराखण्ड अलग राज्य बना। राज्य निर्माण के बाद उन्होंने उत्तराखण्ड को विशेष औद्योगिक पैकेज भी दिया। उन्होंने कहा आज केन्द्र में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी और राज्य में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि युवा साथियों एवं मातृशक्ति ने इस आंदोलन का नेतृत्व किया। शहीदों के सपनों के अनुसार आज राज्य में विकास की नींव रखी जा रही है। मुजफ्फरनगर के स्थानीय लोगों ने भी आंदोलनकारियों का साथ दिया।
इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ( उत्तर प्रदेश सरकार) कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा, उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद् सुश्री मधु भट्ट, गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा रूड़की शोभा राम प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर सुधीर सैनी, सचिव संस्कृति हरि चंद्र सेमवाल, जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल, निदेशक संस्कृति सुश्री बीना भट्ट एवं अन्य लोग मौजूद थे।
आगे पढ़ें
सेना के तीन ट्रक हुए दुर्घटनाग्रस्त, कई जवान घायल
पिथौरागढ़। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। पिथौरागढ़ के अस्कोट थाना क्षेत्र में सेना के काफिले में चल रहे तीन ट्रक एक के बाद एक कर हादसे का शिकार हो गये, जिसमें कई जवान सवार थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक कार और एक बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही सेना के तीन जवान भी घायल हुए है जिन्हे उपचार के लिए पिथौरागढ़ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की आठ गाड़ियों का काफिला चंपावत से धारचूला की ओर जा रहा था। तभी आगे राशन लेकर चल रहा सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। तभी एक कार और बोलेरो चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर पलटे ट्रक में फंसे सेना के जवानों को निकालने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रहा सेना का दूसरा ट्रक भी अनियंत्रित हो गया, जिसने कार और बोलेरो को टक्कर मार दी। जिसके बाद सेना का दूसरा ट्रक भी पलट गया। ऐसे ही तीन ट्रक एक के बाद एक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में तीन जवान घायल बताये जा रहे है जिन्हे पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी में कालाढूंगी थाना क्षेत्रांतर्गत बीतीे देर रात एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में जा गिरा। जिसमें सवार तीन पर्यटक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि पर्यटक नैनीताल घूम कर वापस लौट रहे थे, तभी उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया।आगे पढ़ेंपरमात्मा के नियम विरुद्ध कार्य भी चोरी है  आचार्य ममगांई


देहरादून। आनंद की वैसे ही गति है परमात्मा से ही आती है। परमात्मा में ही जाती है। आप में आये तो तत्काल आस पास परमात्मा का जो रूप फैला है उसे बांट दें, ताकि वह फिर सागर तक पहुँच जाए । बस उसे रोकने से व्यक्ति चोर हो जाता है । सब तरह के आनंद में जब भी रोकने का विचार जन्म लेता है तभी चोरी का जन्म हो जाता है और यह चोरी परमात्मा के विरुद्ध है। जैसे ही हम मांगतें हंै। हमारा हृदय सिकुड़ जाता है। मांगकर और चेतना के द्वारा तत्काल हो जाता है। मांगे और देखे ।
यह बात सैनिक कालोनी नकरौंदा रोड पर आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण के चतुर्थ दिवस पर ज्योतिष्पीठ व्यास पदालकृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई जी ने कहे। उन्होंने कहा भिखारी कभी भी फूल की तरह खिला नहीं होता है, हो नहीं सकता है। भिखारी सदा सिकुड़ा हुआ अपने मे बंद होगा। जब भी आप मांगते हैं तब आप खबर देते हैं, मेरे पास नहीं है ओर जब भी आप देते हैं तब आप खबर देते हैं मेरे पास है। वास्तव मे सूत्र का अर्थ यही है जो बाँटता है उसे मिल जाएगा जो बटोरता है वह खो देता है।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पाल सिंह रावत प्रदेश सदस्य भाजपा संजय चैहान पूर्व प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार प्रधानाचार्य अजय राजपाल टिकाराम मैठानी सिंह ठाकुर जगदीश मैठानी आचार्य राजेन्द्र मैठानी पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सेमवाल भाजपा सदस्य संजय चैहान प्रमोद कपरवाण शास्त्री डाक्टर बबिता रावत मंजुला तिवारी सतीश मैठानी दिनेश मैठानी सर्वेश मैठानी दर्शनी देवी पार्वती देवी मुकेश राजेश चन्द्रप्रकाश ओमप्रकाश सम्पति उर्मिला सुशीला सुनिता विजया संजाता लक्ष्मी मंजू भटृ विनिता आरती ज्योति शैली क्षेत्र पंचायत सदस्य पुनिता सेमवाल डाक्टर सत्येश्वरी सत्येन्द्र भटृ संजय अनिल शैलेश आमन्त्रित अभिषेक आयुष अतुल आदि उपस्थित थे ।आगे पढ़ें घर पर फहराया ब्रिटेन का झंडा, जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां
उधमसिंहनगर। ब्रिटेन का झंडा घर पर फहराने के मामले में खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। एजेंसी ने पुलभटृा थाने पहुंच कर जानकारी लेने के साथ ही बरी गांव जाकर भी छानबीन की है। खुफिया एजेंसियां इंटरनेट मीडिया खाता खंगालने के साथ ही विदेशी लिंक और ट्रांजेक्शन की जांच में जुट गई हैं। किसी तरह का कनेक्शन सामने आने पर जांच का दायरा बढ़ने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को बरी गांव में गुरुद्वारे के सामने रहने वाले परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ने अपने घर पर ब्रिटेन का झंडा फहरा दिया। वहां से गुजरने वालों ने इसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान जता विरोध किया। सूचना मिलने पर बरा चैकी प्रभारी पंकज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और झंडे की वीडियोग्राफी करवाने के बाद उसे कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा परमजीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 268, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले पूछताछ की गयी जिसे देर शाम नियमानुसार नोटिस देकर छोड़ दिया गया था। रविवार को खुफिया विभाग की टीम ने पुलभटृा थाने पहुंच कर मामले की जानकारी ली। उसके बाद टीम बरी गांव गई उन्होंने वहां जाकर जानकारी ली।
सूत्रों के अनुसार परमजीत सिंह के विदेशी लिंक से लेकर फंड ट्रांसफर की जानकारी ली जा रही है। झंडा फहराने के पीछे किसी विदेशी कनेक्शन की संभावनाओं की भी जांच की जा रही है। साथ ही इंटरनेट मीडिया के खाते भी खंगालने शुरू कर दिए गए हैं।

Next Post

Chief Minister said that the 6th World Disaster Management Conference will be held in Doon from November 28. Know the news.

🌹🙏🌹परम आदरणीय सम्मानित साथियों सादर अभिवादन , लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ जमीन पर फोटो खींचने न्यूज तक तुच्छ बना रखा है।जब चाहो जेल भेज दिया जता है मान हानि की धमकियों से दबाव बनाया जाता है । 350 से ज्यादा पत्रकारों को कोरोना महामारी में राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश सेवा […]

You May Like