HTML tutorial

उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन द्वारा उच्च सैल्फ लाईफ वाले यू०एच०टी० दूध एवं दुग्ध पदार्थों का निर्माण कराया जा रहा है -सौरभ बहुगुणा मंत्री

Pahado Ki Goonj

पशुओं को  लम्पी वाइरस से  बचाने के लिए  5 दिन  250 grm  काली हल्दी पीस कर  पिलाना चाहिए। अपने घरों में  काली हल्दी का उत्पादन करें। काली हल्दी के लिए  संपर्क 7983825336 पर  कीजिएगा

देहरादून दिनांक 31 जुलाई 2023 , मंत्री पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकोल एवं कौशल विकास एवं सेवायोजन उत्तराखण्ड सरकार सौरभ बहुगुणा द्वारा आज उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन द्वारा नवनिर्मित मूल्य वर्धित यूएच०टी० ख्दूध एवं दुग्ध पदार्थ आंचल टेट्रापैक टोन्ड मिल्क 200 मि०ली० 1000 मि०ली०, मसाला छाछ 200 मि०ली० तथा मीठी लस्सी 200 मि०ली० का होटल पैसिफिक सुभाष रोड देहरादून में शुभारम्भ किया गया, जिसमे देहरादून नगर निगम के मेयर  सुनील उनियाल गामा, फैडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा, निदेशक, डेरी संजय खेतवाल, प्रबन्ध निदेशक,  जयदीप अरोडा, प्रदेश के संघों के अध्यक्ष, विभागीय अधिकारी, यू०सी०डी०एफ० के अधिकारी एवं दुग्ध संघों के प्रबन्धक / प्रधान प्रबन्धक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया कि उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन द्वारा उच्च सैल्फ लाईफ वाले यू०एच०टी० दूध एवं दुग्ध पदार्थों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि यात्रा मार्गों व प्रदेश के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक मांग के दृष्टिगत उक्त उत्पादों को अधिक से अधिक विपणन किया जा सके। प्रदेश में प्रति वर्ष लगभग 1000 मै०ट० यू०एच०टी० दूध एवं दुग्ध पदार्थों की खपत होती है. जिससे लगभग रू0 100 करोड का व्यापार प्रतिवर्ष होता है। आगामी 05 वर्षों में उक्त व्यापार का लगभग 20 प्रतिवर्ष प्रदेश के सहकारी ब्राण्ड आचल द्वारा किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित फैडरेशन के प्रशासक  मुकेश बोरा द्वारा मा० मंत्री जी का धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए उनके के दुग्ध उत्पादकों के हितों में निरन्तर लिये जा रहे निणयों पर आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर आँचल यू०एच०टी० दूध एवं दुग्ध पदार्थों का प्रदेश के बाहर विपणन किये जाने हेतु एक्सप्रेस रोडवेज प्रा० लि० के साथ एम०ओ०यू० किया गया। साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश के 04 जनपदों के 08 विकय एजेन्टों को उत्कृष्ट कार्य किये जोन पर प्रमाण पत्र एवं चौक वितरित करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी द्वारा प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाये जाने के उददेश्य से कार्ययोजना तैयार कर कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विगत 01 वर्ष में प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों के हितों में राज्य सरकार द्वारा अनेक लाभकारी निर्णय लिये गये ताकि प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना किया जा सके।

इसी लक्ष्य के साथ राज्य सरकार द्वारा विगत 01 वर्ष में गंगा गाय योजनान्तर्गत दुधारू पशु इकाई स्थापना के लिये सामान्य वर्ग के सदस्यों को 50 प्रतिशत एवं अनुजाति, अनुसूचित जनजाति व महिला सदस्यों को 75 प्रतिशत अनुदान, भूसे पर 50 प्रतिशत अनुदान तथा साईलेज पर 75 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य किया गया, साथ ही दूध कय मूल्य की दर में रू0 07 से 10 प्रति ली० की वृद्धि की गयी। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा अवगत कराया गया। कि विगत लगभग 01 वर्ष में आंचल की ब्राण्डिंग करते हुए दूध एवं दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार किया गया जिससे वर्तमान में आंचल के दूध व दुग्ध उत्पादों की मांग में वृद्धि के साथ-साथ प्रदेश के ब्राण्ड को विशिष्ट पहचान प्राप्त हुई है। आचल की ब्राण्डिंग व मार्केटिंग को बढ़ाते हुए प्रदेश में 500 आंचल मिल्क बूथ / कैफे स्थापना किये जाने का लक्ष्य निधारित किया है ताकि उपभोगताओं को उच्च गुणवत्तायुक्त दूध व दुग्ध पदार्थ प्राप्त हो सके।

आगे पढ़ें 

देहरादून दिनांक 31 जुलाई 2023  आयुक्त गढवाल मण्डल द्वारा आयुक्त कैंप कार्यालय से वीसी के माध्यम से जिला योजना, राज्य, केन्द्र एवं वाह्य सहायतित योजना, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं महत्वपूर्ण ध्वजवाहक योजनाओं तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई,जिसमें सभी मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जनपद की योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान एवं जिला स्तरीय अधिकारी एनआईसी सभागार से वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।  आयुक्त गढवाल मण्डल की बैठक के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने समस्त रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग योजनाओं की प्रगति बढाते हुए शत् प्रतिशत् व्यय करना सुनिश्चित करें साथ ही निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण एवं जिला विकास अधिकारी को सप्ताह में बैठक लेते हुए कार्यप्रगति समीक्षा एवं मॉनिटिरिंग करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए की विभाग जिला योजना में प्रगति बढाते हुए शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें साथ ही बीस सूत्रीय, केन्द्र पोषित योजनाओं, वाह्य सहायतित योजनाओं, स्वरोजगार एवं रोजगारपरक योजनाओं में विशेष ध्यान देते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रगति की नियमित मॉनिटिरंग एवं समीक्षा की जाएगी। इस अवसर समस्त रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।आगे पढ़ें 

देहरादून दिनांक 31 जुलाई 2023 ,  जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा तहसील दिवस पर तहसील सदर में कैम्प आयोजित करते हुए अविवादित विरासतन मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए,

जिसके क्रम में तहसीलदार सदर मौ शादाब ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित होेने वाले तहसील दिवस में अविवादित विरासतन मामलों का निस्तारण, अविवादित दाखिला खारिज के साथ ही जनमानस की पेंशन, प्रमाण पत्र आदि समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

Next Post

घरेलू गैस सिलिंडर फटने से तीन घायल जानिए अन्य समाचार

फोटो डी 10 एआईजी स्टाम्प ने नगर कोतवाली में 5 मुकदमंे कराए दर्ज रजिस्ट्रार कार्यालय में रिकॉर्ड से छेड़छाड़ का मामला बैनामों के साथ छेड़छाड़ मामले में अब तक कुल सात मुकदमे पंजीकृत देहरादून।  रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में पुराने रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करके ब्राह्मणवाला और अधोईवाला सहित शहर के अलग- […]

You May Like