HTML tutorial

उत्तराखंड के मुख्य समाचार जानिए

Pahado Ki Goonj
फर्जी डिग्री गिरोह चलाने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार

रुद्रपुर। रुद्रपुर फर्जी डिग्री गिरोह के सरगना नवदीप भाटिया को गिरफ्तार कर लिया। उसको रिमांड पर लेकर पुलिस मामले के पूरी तह तक जाएगी। एसएसपी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत करवाई के साथ उसकी संपत्ति का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार दोपहर पुलिस आफिस में पर्दाफाश करते हुए एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया 10 नवंबर मेट्रोपोलिस कॉलोनी में फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा गया गया था। सरगना नवदीप भाटिया पुत्र गुरशरण भाटिया निवासी वार्ड नंबर 7 गुलड़िया भिंडरा न्यूरिया पीलीभीत मौके से फरार हो गया था। पुलिस लगातार नवदीप की तालाश में दबिश दे रही थी। उसके विदेश भागने की संभावना के चलते लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर दिया था।

गुरुवार शाम नवदीप को पुलिस ने संजय वन के पास से गिरफ्तर कर लिया। एसएसपी मंजूनाथ ने कहा नवदीप द्वारा फर्जी डिग्री के माध्यम से अथाह संपत्ति एकत्र की गई है। उसके संपत्ति का पता लगाया जा रहा है। उसके विरुद्ध गैंगस्टर की करवाई भी की जाएगी।मेट्रोपोलिस के टावर एच-9 के फ्लैट नंबर दो में पिछले साल अक्तूबर से फर्जी डिग्री-डिप्लोमा, अंकतालिका व सर्टिफिकेट बनाने का धंधा चल रहा था। गिरोह का सरगना रुद्रपुर आवास विकास निवासी नवदीप भाटिया है, जो कीरत ट्रेडिंग कंपनी नाम की कंप्यूटर की दुकान चलाता है। उसने फर्जी डिग्री-डिप्लोमा बनाने के लिए दो गौरव चंद निवासी चूनाभट्टा थाना बनबसा (चंपावत) और अजय कुमार निवासी राजीव नगर, डोईवाला (देहरादून) को नौकरी पर रखा था।बीते दस नवंबर की रात दोनों को गिरफ्तार किया गया था। नवदीप ने दोनों के लिए मेट्रोपोलिस के एक फ्लैट में ठहरने व खाने की व्यवस्था कर रखी थी। वहीं पर दोनों युवक फर्जी डिग्री-डिप्लोमा, अंकतालिका व सर्टिफिकेट बनाते थे। एसएसपी ने बताया कि जब विदेश जाने का मामला होता था तो मोटी रकम के लालच में आरोपी विलियम कैरे यूनिवर्सिटी के दस्तावेज के सत्यापन की जिम्मेदारी भी ली जाती थी।इस मामले में विलियम कैरे यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी गौरव अग्रवाल और जितेंद्र उर्फ सुखपाल शर्मा का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 474 व 120बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नवदीप की तलाश के लिए पुलिस टीम ने उसके घर में दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया था।आगेपढेंखाई में गिरी कार,एक की मौत

हल्द्वानी।  अल्मोड़ा हाईवे में शुक्रवार को निगलाट के पास एक कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए। घायलों को सड़क से गुजर रहे 19 कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों ने तत्काल खाई से बाहर निकाला। ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को लीती कपकोट, बागेश्वर निवासी 54 वर्षीय चालक हयात सिंह पुत्र कुंवर सिंह व लीती कपकोट निवासी 45 वर्षीय खिम सिंह पुत्र पान सिंह, लीती कपकोट निवासी 52 वर्षीय खुशहाल सिंह पुत्र भवान सिंह कार से बरेली से बागेश्वर की ओर जा रहे थे। तभी सुबह करीब 9रू30 बजे निगलाट के समीप उनकी कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमे चालक हयात सिंह की मौत हो गई। वहीं कार सवार 2 लोग बुरी तरह फंस गए।इसी समय हल्द्वानी से रानीखेत की ओर 19 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान ट्रक से जा रहे थे। उन्होंने ततपरता दिखाते हुए सूबेदार बच्चे सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने पुलिस को सूचित किया और एंबुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी भवाली पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने चालक हयात को मृत घोषित कर दिया।कार सवार घायलों ने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे वह बागेश्वर से बरेली राममूर्ति में एक मरीज भर्ती करने गए थे। वहां से शुक्रवार की सुबह वह वापस लौटे, मगर निगलाट के समीप कार खाई में जा गिरी, जिससे हयात गाड़ी से बाहर छिटक गया। उन्होंने बताया हयात आर्मी से सेवानिवृत्त था।

आगेपढें

चर्चित रणवीर इनकाउंटरः पुलिसकर्मियों को मिली जमानत

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून के चर्चित रणवीर एनकाउंटर के दोषी पुलिसकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। तीन जुलाई 2009 में हुए कथित एनकाउंटर मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर संतोष कुमार जायसवाल, एसओजी प्रभारी नितिन चैहान, जीडी भट्ट, नीरज यादव और कांस्टेबल अजीत को जमानत मिली है। मामले में कुल 17 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। कुछ को न्यायालय ने बरी कर दिया था। अब भी पांच सुद्धोवाला जेल में बंद में थे।
रणवीर एनकाउंटर में पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिए जाने के बाद उत्तराखंड पुलिस के दामन पर कभी न धुलने वाला दाग लग गया था। कोर्ट से भी यह हकीकत साबित हो गई थी कि एमबीए के छात्र रणवीर को पुलिस ने उठाकर मारा था। मोहिनी रोड पर गाली-गलौज को लेकर एक दारोगा से टकराव हो गया था। चैकी में सबक सिखाने के लिए दी गई यातनाओं के दौरान हालात बिगड़ने पर पुलिस ने बचाव में यह पूरा खेल रचा था।
मुठभेड़ को लेकर पुलिस की तो अपनी कहानी है, लेकिन बाद में पूरी साजिश सामने आ गई। असलियत यह थी कि 3 जुलाई 2009 की दोपहर को रणवीर दो साथियों के साथ मोहिनी रोड पर बाइक लिए खड़ा था। डालनवाला कोतवाली से लौटते हुए दारोगा जीडी भट्ट ने संदिग्ध मानते हुए उनसे सवाल-जवाब किए। निर्दोष रणवीर खुद को संदिग्ध मानने से तिलमिला उठा।संदिग्ध कहे जाने को लेकर दारोगा से कहा-सुनी हुई और बात बढ़ने पर धक्का-मुक्की हो गई। किसी ने इस हंगामे की जानकारी कंट्रोल रूम पर दे दी। पुलिस रणवीर को पकड़कर चैकी ले गई। रणबीर के परिजनों का आरोप है कि यहां पर उसे थर्ड डिग्री देकर टार्चर किया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
अपना जुर्म छुपाने के लिए पुलिस उसे गाड़ी में डालकर लाडपुर के जंगल में ले गई, जहां पर फर्जी मुठभेड़ की कहानी गढ़कर उसकी हत्या कर दी गई है। इस कहानी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तस्दीक करती है। रिपोर्ट में कहा गया था कि रणवीर के शरीर में 28 चोटें पाई गई हैं। इसी हकीकत को आधार बनाकर परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जंग जीती है।पुलिस की कहानी के मुताबिक 3 जुलाई 2009 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का मसूरी में दौरा होने के कारण पुलिस काफी सतर्क थी। सरकुलर रोड पर आराघर चैकी प्रभारी जीडी भट्ट दुपहर के समय वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मोटर साइकिल पर आए तीन युवकों को रोका गया तो उन्होंने भट्ट पर हमला कर उनकी सर्विस रिवाल्वर लूट ली। लूटपाट के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए।कंट्रोल रूम में सूचना प्रसारित होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की गई। करीब दो घंटे बाद लाडपुर के जंगल में बदमाशों से मुकाबले का दावा किया गया।आमने-सामने की फायरिंग में पुलिस ने रणवीर पुत्र रवींद्र निवासी खेकड़ा बागपत को मार गिराने का दावा किया था, जबकि उसके दो साथी फरार दर्शाए गए थे। मौके पर ही लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान कर दी गई थी। उस समय अफसरों ने भी मौके पर पहुंचकर पुलिस की पीठ थपथपाई थी।

आगेपढें

डंपरने महिला को रौंदा,मौत
काशीपुर। काशीपुर में मिट्टी से भरे डंपर ने महिला को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे आक्रोशित स्वजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद वे माने। महिला के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
शुक्रवार की सुबह खड़कपुर देवीपुरा निवासी रीना देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी कुंवर सिंह अपने बेटे शुभम के साथ तबीयत खराब होने के चलते यूपी के पीपल गांव से दवा लेकर वापस आ रही थी। इस दौरान बीरपुर रोड पर अब्दुल्ला धर्म कांटे के पास वह किसी काम से रुक गई। इस दौरान जैसे ही वह बाइक पर बैठकर वापस जाने लगे। तभी डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका बेटा शिवम बाल-बाल बच गया।हादसे का आरोपित चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने रोड जाम कर दिया। एएसपी अभय सिंह के आदेश पर जाम की सूचना के बाद प्रभारी सीओ, आईटीआई थाना पुलिस, कुंडा थाना पुलिस और काशीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी। लगभग ढाई से तीन घंटा जाम लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के आश्वासन पर लोगों ने जाम खोल दिया। इस दौरान सीओ भूपेंद्र भंडारी, आईटीआई थानाध्यक्ष एके सिंह, कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, एसआई नवीन बुधानी, एसआई जगत सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।

आगेपढें

नदी में गिरने से बाइक मकैनिक की मौत
ं किच्छा। लालकुआं से घर आ रहे बाइक मिस्त्री की बाइक पुलिया से टकरा गई। मिस्त्री की नदी में गिर मौत हो गयी, साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार कौशल कुमार पुत्र रेवालाल निवासी ग्राम बिहारीपुर थाना देवरनिया जनपद बरेली लालकुआं में ऑटोमोबाइल शॉप में मिस्त्री था। शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी का दिन होने के कारण कौशल अपने साथ काम करने वाले राजवीर पुत्र तोताराम निवासी ग्राम इमरता थाना देवरनियां जनपद बरेली के साथ तड़के अपने घर जा रहा था। किच्छा से तीन किमी पहले बेनी मजार के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बेनी नदी पर बनी पुलिया से जा टकराई। हादसे में कौशल और राजपाल घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने कौशल आयु 19 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।आगेपढें

अग्निवीर भर्ती रैली में गया युवक चार माह से लापता

देहरादून। जिले का केदार भंडारी (22) 18 अगस्त से लापता है। बेेटे की सकुशल वापसी के लिए माता डमरी देवी और पिता लक्ष्मण सिंह भंडारी ने गांधी पार्क में धरना देकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि बेटा चार माह से लापता है लेकिन पुलिस आज तक उसका पता नहीं लगा पाई है।
वह अग्निवीर की भर्ती रैली के लिए कोटद्वार गया था। घर लौटते समय लक्ष्मणझूला पुलिस उसे चोरी के आरोप में पकड़कर कोतवाली ले गई। इसके बाद आज तक उसका पता नहीं चला। ही उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई है।लापता बेटे की वापसी के लिए गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे उत्तरकाशी निवासी दंपति को पुलिस ने जबरन उठाने का प्रयास किया। इसकी सूचना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को मिली तो वह समर्थकों के साथ धरनारत परिजनों को समर्थन देने पहुंच गए।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। इसके बाद पुलिस लौट गई। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की ओर से लापता केदार के साथ किया गया कृत्य माफी के लायक नहीं है।  माहरा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है। सरकार अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है जिसे कांग्रेस बरदाश्त नहीं करेगी और जन सरोकारों के लिए लड़ती रहेगी। इस अवसर पर मथुरा दत्त जोशी, गरिमा माहरा दसौनी, जसविंदर सिंह गोगी, अमरजीत सिंह, लक्ष्मी अग्रवाल, राजेश चमोली, पंकज क्षेत्री, हेमा पुरोहित, जयेंद्र रमोला, दर्शन लाल, कुंवर सिंह सजवाण उपस्थित थे।आगेपढें

विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ 20 दिसंबर को करेगा कार्य बहिष्कार
नैनीताल।उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने राजकीय विश्वविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नहीं होने पर आक्रोश जताया है। महासंघ ने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 20 दिसंबर को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
संगठन ने शासन को पत्र भेजकर कर्मचारियों की शासन एवं विश्वविद्यालय स्तरीय मांगों के निस्तारण की मांग की गई है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में कुलपति की नियुक्ति नहीं करने तथा और विश्वविद्यालय में कुलसचिव द्वारा एकतरफा कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व राज्य के कई अन्य विश्वविद्यालयों में प्रशासनिक विवाद की स्थिति पैदा होने पर चिंता व्यक्त की है।महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत, महामंत्री मुक्त लक्ष्मण सिंह रौतेला ने बताया कि राज्य में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद से विश्वविद्यालयों में कार्य व्यवस्था में नए परिवर्तन हो रहे हैं। राजकीय विश्वविद्यालयों में दीर्घावधि से 15 सौ से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं, जिनमें नियुक्ति करने की मांग संगठन द्वारा बार-बार की जा रही है परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई है। विश्वविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों में राज्य कर्मचारी की भांति स्टाफिंग पैटर्न लागू करने एवं पदोन्नति की प्रक्रिया की सुनिश्चित करने की मांग प्रबल रूप से उठाई जाती रही है, राज्य कर्मचारियों हेतु जारी शासनादेश को विश्वविद्यालय में भी लागू किए जाने, विश्वविद्यालयों में गोल्डन कार्ड सेवा दिए जाने, कार्यरत तकनीकी एवं एकल संवर्गीय कर्मचारियों के हितार्थ व्यवस्था व्यवस्था बनाए जाने, सहायक कुलसचिव के पदों पर विश्वविद्यालय कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान किए जाने एवं नवीन शिक्षा नीति के व्यवस्थित संचालन हेतु कर्मचारियों को समय पर प्रशिक्षण दिए जाने की भी मांग शासन से की जाती रही ह, इसका निस्तारण किया जाना आवश्यक है।कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार सुंदरियाल एवं कार्यकारी महामंत्री प्रशांत मेहता ने बताया कि संगठन की कार्यकारिणी के बैठक में उपस्थित राज्य भर के विश्वविद्यालयों के कर्मचारी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण न होने की स्थिति में आगामी 20 दिसंबर को राज्य भर के समस्त विश्वविद्यालयों के कर्मचारी एक दिवसीय कार्य बहिष्कार में शामिल होंगे।आगेपढें

पेड़ से लटका मिला युवक का शव
रुद्रपुर। पंतनगर के एस ब्लॉक में श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसका शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार इरफान अली उम्र 23 वर्ष पुत्र शाकिर अली निवासी राजपुरा नंबर दो कॉलोनी गदरपुर एस ब्लॉक पंतनगर में मटर के खेत में काम करता था। गुरुवार पूरा दिन खेत में स्प्रे के बाद वह कमरे में आ गया था। वहां कार्यरत दूसरे श्रमिक के परिवार में शादी होने के कारण वह रात नौ बजे शादी में चला गया था।कमरे में उसका साथी प्रभास सो रहा था। गुरुवार आधी रात को प्रभास के पड़ोस में रहने वाली युवती ने जगा कर बताया कि इरफान अली फंदा लगा पेड़ पर लटका है। प्रभास आनन फानन में मौके पर पहुचा ओर इसकी सूचना लीजधारक को दी। वह भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने पुलिस को बुलाने के स्थान पर शव उतरवा कर उसके घर गदरपुर भिजवा दिया। स्वजनों के इरफान की मौत को लेकर संशय के चलते वह शव को वापस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिडकुल चैकी पुलिस भी मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजनों ने बताया मृतक इरफान 22 दिन से घर नहीं आया था।

आगेपढें

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर चालक की मौत
रूड़की। गंगनहर क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में क्लीनर झुलस गया। सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में क्लीनर झुलस गया।  सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। चालक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। क्लीनर का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।आगेपढें

तीसरी संतान होने पर दो प्रधानों सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव लड़ने वाले किसी भी प्रत्याशी के लिए दो बच्चों की बाध्यता है। अगर तीसरा बच्चा हुआ तो उसे अयोग्य माना जाता है। जिले में तीसरी संतान पैदा होने पर दो प्रधान और एक बीडीसी सदस्य ने अपना त्यागपत्र दे दिया है। इन सभी सीटों पर अब उपचुनाव हो रहे हैं। 2019 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान लागू अधिसूचना में तीसरी संतान वाले उम्मीदवारों को प्रधान, बीडीसी के लिए अपात्र कर दिया गया था। अब प्रधान, बीडीसी चुने जाने के तीन वर्ष बाद भी नए नियम के तहत प्रतिनिधि अपात्र माने जा रहे हैं। दूसरी बार हो रहे उप चुनाव में ऐसी तीन सीटों पर भी चुनाव प्रस्तावित है। जहां पर तीसरी संतान होने पर दो प्रधानों व एक क्षेत्र पंचायत सदस्य ने त्यागपत्र दिया।शासन स्तर से बीते माह मांगी गई रिक्त सीटों की सूची में विभाग ने इन रिक्त सीटों को भी सम्मिलित किया था। अधिसूचना जारी होने के बाद अब इन रिक्त सीटों में भी उपचुनाव हो रहे हैं। बीते 2021 में हरिद्वार के लक्सर पालिका में भी तीसरी संतान की वजह से सभासद को हटाया गया था।लमगड़ा ब्लाक के सेल्टाचापड़ में 2019 के पंचायती चुनाव में प्रधान निर्वाचित हुए। इस वर्ष प्रधान की तीसरी संतान हुई, जिसके चलते 12 अगस्त 2022 को त्यागपत्र दिया। स्याल्दे ब्लाक के लालनगरी में भी 2019 में निर्वाचित प्रधान की तीसरी संतान होने पर बीते दिनों त्यागपत्र दिया गया। वहीं लमगड़ा ब्लाक के डोल में 2019 में चुने गए बीडीसी सदस्य की तीसरी संतान होने पर 22 जुलाई 2022 को त्यागपत्र दिया गया था।गोपाल सिंह अधिकारी, डीपीआरओ अल्मोड़ा ने बताया कि दो प्रधान और एक बीडीसी सदस्य की तीसरी संतान पैदा हो गई थी। नियमों के तहत तीसरी संतान वाले प्रतिनिधि को त्यागपत्र देना जरूरी है। ऐसे में तीनों का त्यागपत्र मिलने के बाद यहां चुनाव करवाए जा रहे हैं।

फोटो डी 3
संडक बंद होने से आक्रोशित ग्रामीण दस किमी पैदल चलकर  धरना देने पहुंचे

हल्द्वानी। काठगोदाम से दो किमी आगे हैड़ाखान रोड बंद होने की वजह से 15 नवंबर से करीब 200 गांव के लोग परेशान हैं। इस सड़क का इस्तेमाल हैड़ाखान, ओखलकांडा से लेकर रीठा साहिब तक के लोग करते हैं।
शुक्रवार को ग्रामीणो का सब्र जवाब दे गया। दस किमी पैदल चलने के बाद वह काठगोदाम पहुंच गए। जिसके बाद बैरियर पर धरना शुरू कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों का साफ कहना था कि प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहे। मजबूरी में सारा काम छोड़ उन्हें धरना देना पड़ रहा है।
काठगोदाम से दो किमी आगे पहाड़ की सड़क बारिश के दिनों में भी प्रभावित हुई थी। जिसके बाद मलबे को हटा सिंगल वाहन निकलने का रास्ता बनाया गया। लेकिन 15 नवंबर की सुबह भारी मात्रा में मलबा आ गया। 50 मीटर ऊंचाई से गिरे मलबे ने मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया।
इस स्थिति में काश्तकारों के अलावा बीमार लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फल व सब्जी लेकर हल्द्वानी आने वाले कई किमी घूमकर पहुंच रहे हैं। जिस वजह से किराया-भाड़ा भी ज्यादा लग रहा है। वहीं, दूसरी तरफ लोनिवि वैकल्पिक मार्ग के तौर पर रौशिल-जमरानी और विजयपुर-ओखलढूंगा मार्ग को खोलने में जुटा है।
लेकिन अभी काम पूरा नहीं हो सका। शुक्रवार सुबह धरने पर जुटे ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बंद होने की वजह से उनके समक्ष संकट की स्थिति बन चुकी है। हैड़ाखान रोड का कई बार स्थायी ट्रीटमेंट करने की मांग के बावजूद सुध नहीं ली गई। जिस वजह से अब आपदा की स्थिति बन चुकी है। डीएम धीराज सिंह गब्र्याल के अनुसार हैड़ाखान में भूस्खलन वाली पहाड़ी का भूगर्भीय अध्ययन करने पर पता चला कि सड़क को जल्द खोलना मुश्किल है। यहां स्थायी ट्रीटमेंट की जरूरत है। वहीं, ईई लोनिवि प्रांतीय खंड नैनीताल दीपक गुप्ता का कहना है कि प्रयास है कि टीएचडीसी के एक्सपर्ट से पहाड़ी का सर्वे कराया जाए। टिहरी डैम इसी संस्थान ने बनाया था।

देर रात पूर्व विधायक की पत्नी की कार को नशे में धुत युवकों ने मारी टक्कर
देहरादून। तेज रफ्तार कार ने पूर्व विधायक चैंपियन की पत्नी की गाड़ी को देर रात टक्कर मारी दी। बताया जा रहा है कि युवक   नशे में धुत थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक चैंपियन की पत्नी ड्राईवर के साथ डालनवाला क्षेत्र की ओर जा रही थी। दून में नशे में धुत युवकों ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी की कार को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूर्व विधायक की कार टकराने के बाद समीप के गुरूद्वार में जा घुंसी।  इस हादसे के समय कार में ड्राइवर के अलावा चैंपियन की पत्नी मौजूद थीं।इस हादसे में बाद नशे में धुत्त युवकों ने पूर्व विधायक की पत्नी से बहस भी की। किसी ने मौके पर पहंुचकर सभी को शांत कराया।  दुसरी ओर हादसे में दूसरी कार सवार दोनों युवक घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए पुलिस हिरासत में अस्पताल लाया गया।  पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

फोटो डी 2
उत्तराखण्ड में जल्द शुरू होगी फिल्म चरण की शूटिंग


देहरादून।  बाॅलीवुड की फिल्म चरण की लगभग 25 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। बाकी की 75 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड में की जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में उत्तराखण्ड के जानेमाने रंगकर्मी व कलाकर धन्यजय कुकरेती है। कहानी सामाजिक विषय पर आधारित है। फिल्म की पूरी कहानी उन्ही के इर्दगिर्द घूम रही है। इसके अलावा इस फिल्म में अन्य कई कलाकार उत्तराखण्ड मूल के है। इस फिल्म के निर्माता दिलीप कुमार शर्मा एक व्यवसाई और समाज सेवी है। फिल्म का निर्देशन राज संधू और अन्यजय कुकरेती ने संयुक्त रूप से किया है।
इस मौके पर फिल्म के निर्माता  दिलीप कुमार शर्मा ने कहा कि भारत की  संास्कृतिक विरासत की दुनियां में उसकी अलग से एक पहचान है। इस फिल्म की कहानी भारत की सामाजिक व्यवस्था पर आधारित है। उन्होंने कहा कि बाॅलीवुड में अब क्षेत्रीय मुद्दों को तरजीह दी जाने लगी है। नही तो पहले बाॅलीवुड की फिल्म सिर्फ मनोरंजन का साधन मात्र बनकर रहे गयी थी। किन्तु आधुनिक युग में अब फिल्मों में भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं पहनावा आदि को फिर से तरजीह दी जाने लगी है। जोकि फिल्मों के लिहाज से एक स्वस्थ्य परमपरा है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी भारत की सामाजिक व्यवस्था पर आधारित फिल्मे बनाने में अपनी रूची दिखाएंगे।आगेपढें

इनकम टैक्स की कार्यवाही दुसरे दिन भी जारी


देहरादून। शुक्रवार को भी राजधानी देहरादून में कई कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स कार्रवाई जारी रही। बृहस्पतिवार सुबह आयकर विभाग के अधिकारी दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ देहरादून पहुंचे थे। दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने देहरादून के नामी रियल एस्टेट एवं होटल कारोबारी मंजीत जौहर और उनके साथियों के 50 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे थे।
बताया जा रहा है कि इन्होंने सहारनपुर के शहद कारोबारी के साथ मिलकर देहरादून, सहारनपुर और ऋषिकेश में प्रॉपर्टी में बड़ा निवेश किया था। आरोप है कि इसके लिए बड़े पैमाने पर कर चोरी की। हालांकि, आयकर के किसी अधिकारी ने इसका खुलासा नहीं किया है। कर चोरी से संबंधित सैकड़ों दस्तावेजों को टीमों ने कब्जे में लिया है।
सबसे पहले ये गाड़ियां पुलिस लाइन में इकट्ठा हुईं। यहां से फोर्स के साथ अलग-अलग दिशाओं में चली गईं। देहरादून में एक टीम ऊन कारोबारी विजय टंडन के घर नेशविला रोड, दूसरी रेसकोर्स में रियल एस्टेट कारोबारी राज लुंबा, तीसरी डालनवाला में होटल कारोबारी मंजीत जौहर के घर पहुंची। चैथी टीम ऋषिकेश गई। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग के स्थानीय अधिकारियों की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। हता ब्रदर्स, नट्स भाटिया और नवीन कुमार मित्तल के घर और दफ्तरों पर भी छापे मारे गए। सूत्रों ने बताया कि ये सभी कारोबारी एक ही सिंडीकेट के सदस्य हैं। इन्होंने सहारनपुर के एक शहद कारोबारी के साथ मिलकर देहरादून, ऋषिकेश और सहारनपुर में प्रॉपर्टी में बड़ा निवेश किया है। इसी मामले में उनकी शिकायत की गई थी। आयकर विभाग की यह कार्रवाई बृहस्पतिवार देर रात तक चल रही थी। बताया जा रहा है कि कार्रवाई अगले चार से पांच दिन तक जारी रह सकती है।

 

Next Post

सी एम ने पी एम आवास योजना- ग्रामीण में अतिरिक्त आवास की स्वीकृति पर मंत्री का आभार जताया

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में 18602 अतिरिक्त आवास की स्वीकृति मिली सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार जताया डबल इंजन का प्रदेश को मिल रहा फायदा: सीएम धामी देहरादून,केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में उत्तराखण्ड के लिये […]

You May Like