HTML tutorial

फिल्म शूटिंग टीम पहुंचने से ग्रामीणों में रोष

Pahado Ki Goonj

अल्मोड़ा, 29 मई। मुक्तेश्वर क्षेत्र के शीतला स्थित एक रिजॉर्ट में बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के पहुंचने और वेब सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में टीम के पहुंचने की सूचना से ग्रामीणों में रोष फैल गया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर क्षेत्र में शूटिंग शुरू हुई तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। क्षेत्र के शीतला, सतखोल और सतोला के लोगों ने बताया कि दिल्ली और मुंबई से सैकड़ों की संख्या में लोग शूटिंग के लिए गांवों में पहुंचे हैं। क्षेत्र में बाहरी लोगों के पहुंचने से कोरोना के फैलने का भय बना हुआ है। कहा कि प्रशासन और पुलिस बड़े लोगों के आगे ग्रामीणों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। एक तरफ पुलिस कोविड कर्फ्यू का स्थानीय लोगों से पालन करा रही है वहीं, शूटिंग के लिए छूट दी जा रही है। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि भवाली पुलिस को शिकायत की गई तो उन्हें धमकाया गया। लोगों ने डीएम से क्षेत्र में शूटिंग रोकने की मांग की है। भवाली कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि शूटिंग करने वाली टीम को परमिशन है। वे आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर आए हैं। कहा कि लोग लिखित में शिकायत देंगे तो जांच करेंगे। इधर, रामगढ़ मंडल के भाजपा अध्यक्ष कुंदन चिलवाल ने बताया कि शनिवार को इस विषय में ग्रामीणों और प्रशासन से बात की जाएगी।

Next Post

तीन दिवसीय दौरे के बाद वापस लौटे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री

देहरादून,29 मई । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष शनिवार को अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के पश्चात अपने गंतव्य को रवाना हो गए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री को गंगाजली व पुष्प […]

You May Like