नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव तैयारियों में जुटी दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चुनाव आयोग ने गुरुवार (26 दिसंबर) को आखिरी समीक्षा बैठक के लिए बुलाया है। बैठक के बाद तैयारियों को देखते हुए कभी भी चुनावों की घोषणा की जा सकती है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद अगली सरकार का गठन 15 फरवरी 2020 तक करना है। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने जिस तरह से तैयारी शुरू की है उससे लगता है कि वह चुनाव की तैयारी पूरी कर चुकी है। आज की होने वाली बैठक के बाद तारीख भी तय हो जाएगी। टीमों को गठन हो चुकारू सूत्रों की माने तो चुनाव के दौरान तैनात होने वाली सभी आयकर विभाग की टीम, आबकारी विभाग की टीम, पुलिस की टीम का गठन हो चुका है। कुछ टीमों ने अपने कंट्रोल रूम भी तैयार कर लिए है। चुनाव प्रचार पर नजर रखने के लिए मीडिया मॉनिटरिंग टीम का भी गठन किया जा चुका है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार की निगरानी के लिए भी दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने टीम का गठन कर लिया है।
जागरूकता अभियान की योजना तैयार रू मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की योजना भी बनाई है। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हम चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर चुके है। 26 दिसंबर को चुनाव आयोग में तैयारियों को लेकर अंतिम समीक्षा बैठक बुलाई गई है। उसके बाद ही तारीख की घोषणा की जाएगी। चर्चा है कि दिल्ली की के मतदाताओं की फाइनल सूची 6 जनवरी को आना है।
उत्तराखंड के कई इलाकों में अद्भुत दिखा ग्रहण का नजारा
Thu Dec 26 , 2019
देहरादून। हर साल घटित होने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर मनुष्य के मन में उत्सुकता बनी रहती है। अल्मोड़ा में कुछ इस तरह दिखा सूर्य ग्रहण। Post Views: 392

You May Like
-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य असम राज्य के प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का प्रभारी बनने के बाद उत्तराखंड आगमन पर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर सभी कांग्रेस के पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी,विधायक राज्य मंत्री गोपाल सिंह रावत मानोज रावत सहित सभी कांग्रेस जन ने स्वागत किया
Pahado Ki Goonj July 23, 2018