HTML tutorial

गुरुधाम स्थित इस्कॉन मंदिर जीवन मे साहस का महत्व” विषयक व्याख्यान सम्पन

Pahado Ki Goonj

वाराणसी, आज सायं 5 बजे गुरुधाम स्थित इस्कॉन मंदिर के सामने स्थित पार्क में इस्कॉन मंदिर समिति की ओर से आयोजित भगवतगीता के आधार पर “जीवन मे साहस का महत्व” विषयक व्याख्यान कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओ को गोवा से आये अधिवक्ता व प्रख्यात विचारक शुभविलास दास जी अपना प्रवचन देते हुए कहा की सही कार्य के सम्पादन हेतु कभी भयभीत नही होना चाहिए जैसे अर्जुन प्रारम्भ में भयभीत थे और युद्ध से विमुख रहना चाहते थे लेकिन भगवान कृष्ण ने उनको भगवत गीता सुनाकर उनके अंदर आत्मविश्वास व साहस का संचार कर दिया भगवान श्री कृष्ण को शरणागत होकर भगवन्नाम का जाप कीर्तन और कथा श्रवण के माध्यम से भक्ति मार्ग को अपनाने से जीवन के समस्त समस्याओं का हल होकर विकास का मार्ग प्रशस्त होता है और अंत मे भगवान कृष्ण के परमानंद प्रेम की प्राप्ति होती है कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल जी व विशिष्ट अतिथि इस्कॉन मंदिर कमेटी के चेयरमैन श्री दीपक मधोक जी ने सयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष श्री कृष्णार्चन दास जी महाराज ने किया।ततपश्चात रसिया व मॉरीशस से आये कलाकरों ने रॉक बैंड कीर्तन कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी व महाप्र साद का वितरण हुआ।
इस दौरान श्री अमित अग्रवाल,सिद्धांत अग्रवाल आनन्द कृष्ण दास जी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।7

Next Post

गुरुधाम स्थित इस्कॉन मंदिर में आज प्रमुख रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनायी जाएगी

बरणासी,गुरुधाम स्थित इस्कॉन मंदिर में कल प्रमुख रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनायी जाएगी और आज दिनांक 24.8.2019 दिन शनिवार को सायं 4 बजे से 10 बजे रात्रि तक संगीत व नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें 15 विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे उसके बाद 10 बजे रात्रि से […]

You May Like