पुरोला / विकास खंड के पुरोला सहित कई गांव की महिलाओं ने युवाओं में नशे की बढ़ती लत को देखते हुए समाज में महिला सुरक्षा,बाल विवाह,घरेलू हिंसा,नशेड़ियों द्वारा अराजकता फैलाने आदि समस्याओं पर अंकुश लगाने के लिए गांव गांव जाकर जागरूकता कार्यक्रम कर महिलाओं को सजग रहने एवम ऐसे लोगों के विरोध में आगे आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
महिला संगठन ने कल मंगलवार पुरोला के ठडुंग गांव में जाकर ग्रामीण महिलाओं के साथ चर्चा कर महिलाओ को प्रेरित किया महिलाओं ने यह निर्णय लिया कि गांव के अंदर जो व्यक्ति शराब बनाएगा उसके खिलाफ सारी महिलाये एकजुट होकर कानूनी कार्यवाही करवाएंगी एवम जो भी व्यक्ति गांव में शराब या अन्य कोई नशापान गांव में आएगा तो उस से11 सौ रुपये का दण्ड लिया जाएगा जिस धनराशि को महिला सशक्तिकरण एवम गांव के मूलभूत विकास कार्यो में खर्च किया जाएगा।संगठन की अध्यक्षा रेखा जोशी नौटियाल ने बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम अपने क्षेत्र के सभी गांवों में जारी रहेगा जिससे महिलाएं जागरूक होंगी,अपने अधिकारों को समझेंगी एवम हर समस्या से लड़ने की हिम्मत कर समाज मे आगे आ सकेंगी बैठक में रेखा जोशी के अलावा गीता बिष्ट,नारायणी चौहान,विमला चौहान,बनिता,शुष्मा पंवार,मनमाला,अतोला चौहान आदि गांव की दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।
बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा गठित रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने गैरसैंण राजधानी का समर्थन किया
Thu May 16 , 2019