HTML tutorial

सीबीएसई 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 500 में 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने एक साथ किया टॉप

Pahado Ki Goonj

CBSE 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 500 में 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने एक साथ किया टॉप ।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया. इस बार सभी जोन का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में बैठे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट और कॉमर्स का जारी किया गया है. इस बार दो लड़कियां डीपीएस गाजियाबाद से हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर से करिश्मा अरोड़ा ने 499 नंबर लाकर पूरे देश में एक साथ टॉप किया है.12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं. रीजन वाइज में 98.4 फीसदी छात्र सबसे अधिक त्रिवेंद्रम से पास हुए हैं. चैन्नई रीजन का स्थान दूसरे नंबर पर है. यहां से 92.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं. तीसरे स्थान पर दिल्ली रीजन का नाम है. यहां से 91.87 फीसदी पास हुए हैं. केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54 फीसदी रहा है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 9 फीसदी बेहतर रहा है.दूसरे स्थान पर इस बार तीन लड़कियों ने एक साथ टॉप किया है. इसमें हरियाणा के जींद की भाव्या, ऋषिकेश की गौरंगी चावला और रायबरेली की ऐश्वर्या ने एक साथ दूसरे स्थान पर टॉप किया है. 28 दिन के अंदर इस बार रिजल्ट जारी किया गया है. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. 4 अप्रैल को लास्ट परीक्षा हुई थी. इस बार सभी जोन का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है. परीक्षा देश में 4,974 सेंटर पर आयोजित की गई थी. विदेश में भी 78 सेंटर बनाए गए थे.
साभार

Next Post

देवप्रयाग जहाँ से पूर्ण होती है गंगा जी 

देवप्रयाग जहाँ से पूर्ण होती है गंगा जी  देहरादून:पौराणिक इतिहास के अनुसार महाराज सागर के वंशज महात्मा भागीरथ ने गंगा जी को स्वर्ग से धरती में लाने के लिए भीषण तप किया जिससे प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी ने गंगा को अपने कमंडल से छोड़ा गंगा जी के अति वेग को […]

You May Like