HTML tutorial

महिला व अपंग बाल विकास संस्था का शैक्षणिक क्षेत्र में बढ़ता हुआ कदम

Pahado Ki Goonj

§महिला व अपंग बाल विकास संस्था का शैक्षणिक क्षेत्र में बढ़ता हुआ कदम

 महाराष्ट्र के  ठाणे जिला में स्थित येऊर में संस्था के सभी पदाधिकारी विवेकानंद बालक आश्रम में जा कर के वहां के आश्रम में रहने वाले बच्चों को शैक्षणिक साहित्य वितरण किया। यह संस्था येऊर में 1981 से चल रही है। संस्थापक भागवत राव पटवर्धन   और ट्रस्टी प्राची कसवेकर   संस्था की व्यवस्था देखते हैं! इस आश्रम में 60 विद्यार्थी रहते हैं । इस आश्रम में कक्षा दूसरी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों को अध्यापन करवाया जाता है। आश्रम में बच्चों को अच्छी सुविधा दी जाती है ।आश्रम की व्यवस्थापक विशाखा साबले ने बताया कि इस आश्रम में बच्चों को विशेष रुप से ध्यान दिया जाता है ।उनको अच्छे भोजन और अच्छे पोषण आहार दिए जाते हैं। उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता है उन बच्चों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है । आश्रम में रहने वाले बच्चे स्थानिक स्कूलों में जाकर के अपना अध्यापन का कार्य पूर्ण करते हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित सर संस्थापक   आलोक पांडे ,राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नूतन पांडे, महाराष्ट्र सचिव राम सजीवन दुबे,  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महेंद्र मणि पांडे, महाराष्ट्र मीडिया प्रभारी शिवाजी कोली ,अध्यक्ष ठाणे जिला प्रभुनाथ , ठाणे जिला मीडिया प्रभारी दिनेश गुप्ता, मीरा भायंदर अध्यक्षा मीरा दुबे ,उदय भान , विनीत तिवारी  सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

Next Post

देहरादून अतिक्रमण हटाओ अभियान में निसविला रोड़, कांग्रेस भवन के बगल, व प्रेम नगर में अतिक्रमण हटाए गये इससे जनता को आवा जाहि के मार्ग बदल कर जाने की सूचना पर भी बीमार लोगों को परेशानी रही

       उत्तराखंड  देहरादून अतिक्रमण हटाओ अभियान में  निसविला रोड़, कांग्रेस भवन के बगल, व प्रेम नगर में अतिक्रमण हटाए गये इससे जनता को आवा जाहि के मार्ग बदल कर जाने की सूचना पर भी बीमार लोगों को परेशानी रही! Post Views: 1,345

You May Like