रुद्रपुर। अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर हैकिंग के माध्यम से एटीएम मशीनों से रकम उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये गिरोह से नकदी समेत भारी मात्रा एटीएम समेत अन्य कागजात बरामद किये गये। सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में हैकिंग के माध्यम से एटीएम से रकम निकालकर बैंकों को भारी चूना लगाया जा रहा है। जिसके बाद कोतवाल शहर कैलाश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें खुलासे के लिये लगाई गई। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने ब्लॉक रोड पर कार संख्या यूपी 44एएफ-8338 में सवार पांच संदिग्ध लोगों को एहतियातन हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने बताया कि वह अपने संबंधियों के एटीएम कार्ड को इकऋा कर अलग-अलग शहरों में जाते थे और एटीएम से रकम निकालने की प्रक्रिया शुरू करते थे। बताया कि जैसे ही मशीन से निकासी शुरू होती थी तभी वे लोग कैंसिल का बटन दबा देते थे। जिससे रकम अकाउंट में तो वापस चली जाती थी, लेकिन नकदी मशीन से बाहर आ जाती थी। पकड़े गए अभियुक्तों के मुताबिक अभी तक वह तकरीबन एक करोड़ से अधिक की रकम मशीनों को हैक करके हड़प चुके हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने उनके तीन अन्य साथियों को काशीपुर मार्ग स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से दो मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ। कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र आरोपियों में जगतराम जोशी द्वारा 5000 एवं एसएसपी द्वारा ढाई हजार के नकद ईनाम की घोषणा की गई है।
किशन कश्यप पुत्र लालमन निवासी कानपुर शहर न्यू विमान नगर, राहुल कन्नौजिया पुत्र कमलेश निवासी फ्रेंड्स कालोनी रामादेवी थाना चकेरी कानपुर, जीतू यादव उर्फ आनंद यादव पुत्र स्वरूप यादव, रविकांत पुत्र सतेन्द्र यादव, शिवपुरी हरिनदर कानपुर, शिवम तिवारी पुत्र आनंद तिवारी तुलसीनगर श्यामनगर चकेरी कानपुर, आशीष उर्फ अमन पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सेंगर चैराहा रामपुरम कानपुर, रोहित कश्यप पुत्र शंकर कश्यप रामा देवी दुर्गानगर कानपुर, रवि कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी अमलीपुर चकेरी कानपुर शामिल हंै।