HTML tutorial

खाघ सुरक्षा विभाग ने खाघ पदार्थो की सैम्पलिंग की

Pahado Ki Goonj


टिहरी। चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की आमद के मद्देनजर अब खाघ सुरक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। खाघ सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन द्वारा टिहरी जनपद में तीन दिवसीय अभियान चलाकर रिसार्ट, कैम्प हाउस व रेस्टोरेेंट्स में औचक निरीक्षण कर कई खाघ पदार्थो की सैम्पलिग की गयी है।
आयुक्त खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा. आर. राजेश कुमार के आदेश के अनुपालन में प्रदेश में वृहद स्तर पर सैंपलिंग निरीक्षण कार्य योजना के अंतर्गत विशेष अभियान के तहत उपायुक्त खाघ सुरक्षा गढ़वाल मंडल एवं उपायुक्त खाघ सुरक्षा मुख्यालय के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम द्वारा बीते दिवस जनपद टिहरी में तीसरे दिन ऋषिकेश व्यासी मार्ग शिवपुरी क्षेत्र के अंतर्गत खाघ सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के नियम अनुसार रिसोर्ट, कैंप हाउस, रेस्टोरेंट्स आदि का औचक निरीक्षण किया गया। अभियान के दौरान निमराना रिसोर्ट कोडियाल्स में स्टोरेज का रख रखाव सही नहीं पाये जाने पर उनको नोटिस जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्नो पैंथर रिसॉर्ट कैंप में खुली हल्दी पाउडर पाये जाने पर उनका नमूना लिया गया। फूड राइड रेस्टोरेंट्स शिवपुरी में निरीक्षण के दौरान एक दाल एवं चावल कुल 2 नमूने जांच हेतु लिए गए। इस दौरान विभागीय टीम द्वारा क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट, कैंप व फुटकर खाघ विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में खाघ लाइसेंस पंजीकरण की जांच की गई तथा लाइसेंस शर्तों का अनुपालन न करने पर नोटिस जारी किए गए। किचन व स्टोर में खाघ सामग्री की मिंयाद तिथि व अन्य जानकारियों का भी परीक्षण किया गया। इस दौरान कालातीत पदार्थों जैसे मसाले, पापड,़ चिप्स आदि को नष्ट करवाया गया। प्रतिष्ठानों को खाघ लाइसेंस व फूड सेफ्टी डिस्पले को अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए।
एफडीए टीम द्वारा विगत दिवसों में शिवपुरी क्षेत्र के कैंप, रिसोर्ट के निरीक्षण उपरांत जारी नोटिस के अनुपालन में संबंधित फर्म द्वारा दिए गए सुधार का भी पर्यवेक्षण किया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उक्त कार्यवाही चारधाम यात्रा के मद्देनजर लगातार जारी रहेगी। उक्त तीन दिवसीय अभियान में उपायुक्त खाघ सुरक्षा गढ़वाल मंडल आर.एस.रावत, उपायुक्त खाघ सुरक्षा मुख्यालय जी.सी.कंडवाल, अभिहित अधिकारी टिहरी एम. एन. जोशी, खाघ सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा, तथा एफडीए विजिलेंस के एसआई जगदीश रतूड़ी एवं योगेंद्र नेगी सम्मिलित रहे।
इस तीन दिवसीय कार्यवाही के दौरान अधिकारियों ने बताया कि कुल 19 सैंपल जांच हेतु एकत्र किए गए है। खाघ सुरक्षा विश्लेषणशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी

आगे पढ़ें 

आरटीई एडमिशन में दलालों पर नकेल कसने को मोर्चा ने दी शासन में दस्तक         
       #विकासनगर क्षेत्र बना महाघोटाले का प्रमुख केंद्र |                  #सरकार को प्रतिवर्ष लग रही करोड़ों रुपए की चपत |              #फर्जी छात्र संख्या दर्शाकर हो रहा भारी खेल |              #जरूरतमंद गरीब छात्रों को नहीं मिल पाते  एडमिशन |            #शासन पूरी नकेल कसने की तैयारी में |देहरादून- शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत होने वाले ऐडमिशंस (दाखिलों) में महा घोटाले को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं  जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सचिव, विद्यालयी शिक्षा  रविनाथ रमन से मुलाकात कर दलालों एवं विभागीय अधिकारियों पर नकेल कसने को ज्ञापन सौंपा | रमन ने जिलाधिकारियों की देखरेख में कार्यवाही को अंजाम देने की बात कही एवं तत्काल यू डाइस अपडेशन होने के उपरांत फर्जीवाड़े की जद में आने वाले स्कूलों की मान्यता समाप्त करने का आश्वासन दिया|                      नेगी ने कहा कि वैसे तो पूरे प्रदेश में कई जालसाज विद्यालय स्वामी अधिकारियों के साथ मिलकर आरटीई के तहत होने वाले  ऐडमिशन में फर्जी छात्र संख्या दर्शाकर सिर्फ आरटीई के एडमिशन हड़पने के उद्देश्य से स्कूल चला रहे हैं तथा करोड़ों रुपए का काला कारोबार कर रहे हैं,वहीं इस गोरखधंधे का प्रमुख केंद्र विकासनगर क्षेत्र बन चुका है, जिसमें प्रतिवर्ष सरकार को लाखों- करोड़ों रुपए की चपत लग रही है |      नेगी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है की गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों, जिनके लिए यह कानून बनाया गया है, उनको समुचित एडमिशन का कोटा नहीं मिल पाता, वहीं दूसरी ओर दलाल भारी मात्रा में दाखिले हड़प लेते हैं |            नेगी ने इस बात को भी शासन के समक्ष रखा की अगर शीघ्र ही यू डाइस अपडेशन   (आधार व पूरा डाटा) का कार्य पूर्ण हो जाता है तो ये काला सच जनता के सामने आ सकता है तथा कई विद्यालय  स्वामियों के पापों का  पोस्टमार्टम हो सकता है|नेगी ने कहा कि इस मामले को मोर्चा द्वारा हाल ही में विद्यालयी शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत के समक्ष भी रखा गया था |श्री रावत ने भी व्यापक स्तर पर जांच कराने की बात कही |
Next Post

मुख्यमंत्री ने त्यूनी अग्नि कांड के मृतकों को दो लाख देने की घोषणा के साथ दो अधिकारियों को दंडित किया

 मुख्य बाजार त्यूनी, तहसील त्यूनी में 6 अप्रैल 2023 को लगभग सांय 04 बजे 02 मंजिला आवसीय भवन में रसोई गैस लीक होने से आग लगने एवं सिलेण्डर फटने के कारण घटना में 04 बच्चों की मृत्यु हो गई। मृतकों में अधिरा, पुत्री विकेश उम्र लगभग 2 वर्ष 6 माह […]

You May Like