प्रतापनगर के भेलुन्ता विधायक बिक्रम सिंह नेगी ने ग्राम बाल बाटिका कार्यक्रम का उद्धघाटन किया

Pahado Ki Goonj

 टिहरी प्रतापनगर, ukpkg.com,उतराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शिक्षा नीति में उतराखण्ड का पहला राज्य नवीनी शिक्षा नीति2020 प्री प्राईमरी के तहत रा० प्रा० वि० बेल्यगॉव भेलुन्ता में बाल वाटिक कार्यक्रम का सफल उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक विधान प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप चन्द रमोला द्वारा करने से पूर्व दिनेश जोशी प्रधान भेलुन्ता ने फूल माला पहना कर पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। उक्त कार्यक्रम की गरिमामय उपस्थित ग्राम पंचायत से दो बार के जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खण्डवाल तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रमिला देवी उनियाल के प्रतिनिधि , विभाग के अधिकारियों  सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि कंचन लाल खंडवाल आदि को विधायक नेगी ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया,   कार्य क्रम उक्त भद्र जनों  गरिमामय उपस्थिति में सम्पन हुआ।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए खंड शिक्षाधिकारी प्रतापनगर पूनम चौहन, बीआरसी रमेश गढ़ाकोटी ,सीआरसी ,सुरेन्द्र दत्त नौटियाल ,संजय रावत प्रधानाध्यापक सुमन प्रकाश बडोनी, विद्यालय प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष विजय सिंह राणा को प्रधान ने साधुवाद दिया । इस कार्यक्रम में शिक्षा गुरुजन सोम सिंह , पी० डी० आर्य श्रीमती लता देवी , नैन सिंह , प्रवीन चौरासिया, श्रीमती संगीता कठैत , कान्ति शरण कठैत ,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री श्रीमती सावित्री राणा, वीना देवी , राखी जोशी , द्रबा खंडवाल , शीला देवी , हिमला देवी , भोजन माता श्रीमती शन्ता देवी , मंच संचालाक गुरुजन राज किशोर कौशल ने किया , सभी  आगंतुकों को दिनेश जोशी प्रधान भेलुन्ता ने  कार्यक्रम सफल बनाने के लिए बधाई एवं साधुवाद दिया।

Next Post

सुख समृद्धि के लिए जनकारी पूरा अवश्य पढ़ें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

जोशीमठ ukpkg.com,जगद्गुरु शंकराचार्य मठ के प्रभारी स्वामी मुकंदानंद ब्रह्मचारी ने जानकारी दी है कि   दिनांक 13 जुलाई 2022 दिन बुधवार को मध्याह्न 11 बजे ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं (द्वारकाशारदापीठाधीश्वर) जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की शंकराचार्य गद्दी की पूजा की जाएगी । गुरु परम्परा के समस्त गुरुओं की पूजा की […]

You May Like