ऋषिकेश, (पहाडोंकीगूँज) प्रस्तावित नेपाली फार्म टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में टोल प्लाजा निरस्तीकरण की मांग को लेकर विगत 22 दिन से धरना प्रदर्शन करने के बावजूद शासन प्रशासन में सुनवाई ना होने के विरोध में आज दिनांक 22 जून 2021 से क्रमिक अनशन प्रारंभ कर दिया गया है! आज क्रमिक अनशन में खदरी खड़क माफ की पूर्व प्रधान सुनीता रावत, हरिपुर कला की पूर्व प्रधान सविता शर्मा, श्यामपुर के पूर्व प्रधान देवेंद्र रावत, गौहरी माफी के पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल, उत्तराखंड जन एकता पार्टी के कनक धनाई, आम आदमी पार्टी के लालमणि रतूड़ी क्रमिक अनशन पर बैठे अनशन कारियों के समर्थन में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री शीशराम कंसवाल , डॉक्टर कृपाल सिंह रावत सरोज, देवी प्रसाद व्यास, आशा सिंह चौहान, दीपा चमोली, सरोजिनी थपलियाल, तेजपाल सिंह, विजय पवार, हरभजन सिंह, कुंवर सिंह गुसाईं, उमंग दुर्रानी, चंद्र मोहन भट्ट, विजय पाल सिंह पवार आदि ने धरना स्थल में आकर समर्थन व्यक्त किया, इस दौरान सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि स्थानीय शासन प्रशासन राज्य सरकार के इशारे पर आंदोलन की अनदेखी कर रहा है! नेपाली फार्म टोल प्लाजा निरस्तीकरण के शासनादेश आने पर ही धरना समाप्त किया जाएगा, धरने को एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला, राज्य आंदोलनकारी विक्रम भंडारी, ने भी संबोधित किया संचालन भगवती प्रसाद सेमवाल ने किया।
नवनियुक्त राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत का भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकार्तियों किया स्वागत ।
Wed Jun 23 , 2021