देहरादून। लॉक डाउन के उल्लंघन में 24 घंटे में देहरादून जिले में पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई दुकानदार भी हैं, जो मनाही के बाद अपनी दुकान खोले हुए थे। डिजास्टर मैनेजमेंट के दर्ज 11 मुकदमों में 21 लोगों को आरोपी बनाया गया हैं। इसके अलावा धारा 118 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन तमाम लोगों को बाद में निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया गया।
शहर कोतवाली पुलिस ने पीपल मंडी चैक पर मनोज कुमार निवासी भण्डारी बाग को दुर्गा पत्तल स्टोर नाम की दुकान और घोसी गली में संजय मल्होत्रा निवासी मन्नु गंज को मल्होत्रा कॉस्मेटिक नाम की दुकान खोलने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा विकास गजवान निवासी रेस्ट कैम्प को बिना किसी वाजिब कारण के लॉकडाउन में घूमने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।