HTML tutorial

मुख्यमंत्री टी एस आर ,मुनेंद्र खण्डूङी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है

Pahado Ki Goonj

देहरादून,वैश्विक कोरोना महामारी से पीड़ित जनता के सहायतार्थ प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि जमा की जाएगी।

मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत से जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष  सतीश चंद्र घिल्डियाल ने भेंट के दौरान यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत अपने 5 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती सुनीता रावत ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत 1 लाख रुपए का चेक, मुख्यमंत्री की बेटी कृति रावत ने 50,000 एवं श्रृजा ने 2000 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिए हैं।

द इंडियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दो लाख का चेक दिया है, यह चेक स्कूल के डायरेक्टर *मुनेंद्र खण्डूङी* ने दिया।

डीजी स्वास्थ्य डॉ अमिता उप्रेती ने 50,000 रुपए का चेक एवं उनके पति डॉ ललित मोहन उप्रेती ने भी 50,000 रुपए का चेक कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिए।

मुख्यमंत्री के ओएसडी  जे.सी खुल्बे ने 5,000 रुपए का चेक, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव  के.के मदान ने 11000 रुपए का चेक एवं वरिष्ठ निजी सचिव  हेमचंद्र भट्ट ने 5,100 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं।

Dehradun, State Junior High School Teachers Association Uttarakhand, will help fund the Chief Minister’s Relief Fund for the assistance of the global corona epidemic.

State Treasurer of Junior High School Teachers Association Satish Chandra Ghildiyal gave this information during a meeting with Chief Minister Trivendra Singh Rawat at the Chief Minister’s residence on Tuesday.

Chief Minister Trivendra Singh Rawat has decided to give his 5 months salary to the Chief Minister Relief Fund in view of the corona virus.

The Chief Minister’s wife Smt. Sunita Rawat has given a check of Rs. 1 lakh for corona virus, Rs. 50,000 for the Chief Minister’s daughter Kriti Rawat and Rs. 2000 for the Chief Minister’s Relief Fund.

The Indian Academy Senior Secondary School has given a check of two lakhs for the Chief Minister’s Relief Fund in view of Kovid-19, the check was given by the Director of the school * Munendra Khanduri *.

DG Health Dr. Amita Upreti gave a check for Rs 50,000 and her husband Dr Lalit Mohan Upreti also gave a check for Rs 50,000 to the Chief Minister’s Relief Fund in view of Kovid-19…

Next Post

अदृश्य जीवाणु ने राम के नाम की भावना से सरकार बनाने वाले लोगों को प्रकृति ने रामनवमी तक सोचने को मजबूर कर दिया है

 लिखवारगाँव,टिहरी गढ़वाल, देश में राम के नाम पर भवनात्मक प्रचार कर सरकार बनी है।परन्तु हमने अपने आराध्य देव को भूलने का काम करने लगे अपनी संस्कृति से बिमुख होकर दूसरों की संस्कृति को अपनाने के लिए होड़ सी मचाने लगे, धर्म की मर्यादा न रखने वाले लोगों को धर्म सम्राट […]

You May Like