HTML tutorial

एम्स के 6 डॉक्टर समेत 22 हेल्थ वर्करों को किया क्वारंटीन

Pahado Ki Goonj

देहरादन। ऋषिकेश एम्स में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब एम्स के छह डॉक्टरों समेत 22 हेल्थ वर्करों को क्वारंटीन कर दिया गया है। यूरोलॉजी ब्लॉक को सील कर दिया गया है। यहां भर्ती मरीजों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। सभी के सैंपल ले लिए गए हैं। सभी हेल्थ वर्करों को ऋषिकेश इंद्रमणि बडोनी चैक के पास गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है।
विदित हो कि कल रविवार को एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी आईपीडी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 51 पहुंच गई है। इसमें 28 मरीज ठीक हो चुके हैं। बापू ग्राम बीस बीघा इलाका हॉट स्पॉट घोषित प्रशासन ने बापू ग्राम बीस बीघा इलाके को हॉट स्पॉट घोषित किया है। प्रदेश में तीन जिलों में 11 हॉट स्पॉट हैं। जहां पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। संक्रमित नर्सिंग ऑफिसर के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इस क्षेत्र में 200 से 300 परिवार रहते हैं। यहां के लोग तीन मई तक पूरी तरह से अपने घर पर ही रहेंगे। क्षेत्र में बैंक, प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहेंगी। शासन की ओर से सप्लाई की जाएगी। परिवार का एक ही सदस्य खरीदारी के लिए निकलेगा। टिहरी के मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने जारी सभी पास तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं।

Next Post

लॉकडाउन पर मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी की चर्चा

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। प्रधानमंत्री ने उनसे कोरोना वायरस व लॉकडाउन को लेकर अपडेट लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी बात की और प्रदेश के हालात की […]

You May Like