टिहरी प्रतापनगर ,अपनी जान बचाने के लिए अपने साथ कोई न कोई साथी जरूर लेकर जाएं इसलिए सावधानीपूर्वक अपने दुपहिया वाहन को चलाएं और सतर्कता और चौकशी से रहे।साथ ही गावँ में चार पति लाने के लिये गावँ वासियों को भी खतरा बना रहता है ।आए दिन जंगलों में जनबरो के हमले की घटनाओं से होने वाले जन ,धन की हानि कई किस्से है जिनके लिए सरकार के पास नुकसान की फरियाद की जा चुकी है सरकार को उत्तराखंड की परेशानियों से केंद्र से अपना पक्ष रखने की मंडीयों को मजबूती पकड़े रहने की आवश्यकता है।दुपहिया वाहनों को अब दिन हो सांम समय इकैला सफर नहीं करें वह घर से बाहर कहीं भी सफर करते हो या अपने गंतव्य की ओर जाते हो तो जरूर कोई ना कोई अपने साथ एक साथी को बैठाकर के चलें ।यह तस्बीर हमारे गावँ के सुधीर पैन्यूली ने क़ैद कर भेजी है लगभग एक डेढ़ साल की उम्र के गुलदार की यह तस्वीर है ।प्रतापनगर के निचले हिस्से रैका पट्टी कांडाखाल से आगे पहाड़ी की है जहां गुलदार दिनदहाड़े घूम रहा है और यही हाल लगभग प्रताप नगर क्षेत्र में जंगल के बीचोबीच सड़क का बाघ ,लेपर्ड देखने को भी मिलते हैं ।कल जो प्रताप नगर जाने वाली रोड है वहां भी गुलदार दिखाई दिये हैं । पूरे उत्तराखंड एंव जंगलों के रास्ते मे सफर के लिए अपने साथ कोई न कोई साथी जरूर लेकर जाएं इसलिए सावधानीपूर्वक अपने दुपहिया वाहन को चलाएं और सतर्कता और चौकशी से रहे।
किसानों की सुविधा के लिए हर्षिल सेब महोत्सव का आयोजन किया गया है-विधायक गोपाल सिंह रावत
Thu Oct 24 , 2019