HTML tutorial

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिलाधिकारी कार्यलय परिसर मे कार्यभार ग्रहण कर अधिकारियों की बैठक ली

Pahado Ki Goonj

देहरादून, जनपद के 61 वें जिलाधिकारी के रूप में 2009 बैच के आई.ए.एस अधिकारी श्री सी रविशंकर द्वारा आज पूर्वान्ह में अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिलाधिकारी सी रविशंकर इससे पूर्व अपर सचिव उत्तराखण्ड सचिवालय के अलावा संयुक्त मजिस्ट्रेट  रानीखेत, लैंसीडाउन, कोटद्वार के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा एवं चमोली के उपरान्त जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। नवआंगतुक जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिलाधिकारी कार्यलय परिसर में जिलाधिकारी के रूप में तथा कोषागार के डबल लाॅक का कार्यभार भी ग्रहण करने बाद अधिकारी यों की बैठक की।

देहरादून  जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिला कलक्ट्रेट।  सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं एवं जिला योजना, राज्ययोजना अन्तर्गत चालये जा रहे कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

इस अवसर पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं से सड़कों एवं पुलों की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें निर्देशित किया कि वे पहाड़ी क्षेत्रों विशेषकर चकराता एवं कालसी में सड़कों पर आवागमन सुलभ बनाये रखने के लिए निर्धारित स्थलों पर जेसीबी की तैनाती करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं की सूचना तत्काल भेजें तथा जिला योजना के तहत उन्हें आवंटित धनराशि के प्रस्तावों को भी तत्काल जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने अटल आयुष्मान योजना एवं आयुष्मान भारत के तहत बनाये जा रहे स्वास्थ्य कार्ड के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी प्राप्त की तथा अभी तक बनाये गये हैल्थ कार्डों की जानकारी चाही इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक जनपद में 6 लाख से अधिक हैल्थ कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा 15 हजार से अधिक लाभार्थियों को इसका लाभ भी दिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने ओपीडी की स्थिति भी जाननी चाही तो अवगत कराया गया कि दून अस्पताल, कोरेनेशन एवं अन्य सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से 9 लाख वाह्य अतरग रोगियों की पहचान की गयी है। उन्होंने आईसीयू के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी तो बताया गया कि दून चिकित्सालय में पांच बैड का एक आईसीयू क्रियाशील है। उन्होंने चिकित्सा विभाग की घोषणाओं तथा जिला योजना के अन्तर्गत प्रस्तावों को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मा मुख्यमंत्री जी की घोषणा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित घोषणाओं की सूची तत्काल सुविधाजनक प्रारूप में उपलब्ध करायें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जिला योजना के तहत् अपने-अपने विभागों के 60 प्रतिशत् प्रगति के प्रस्ताव उपलब्ध कराने जिसमें एस.सी.पी एवं टीएसपी का भी उल्लेख करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पारम्परिक जल स्त्रोत के संरक्षण तथा पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया गया कि जल संस्थान, विकास विभाग एवं वन विभाग द्वारा चालखाल निर्माण तालाबों एवं जल कुण्डों का निर्माण कर जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य किये जा रहे है उन्होंने सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिये। पेयजल आपूर्ति के समबन्ध में जल संस्थान के अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 12 विभागीय एवं 64 व्यक्तिगत टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जिलाधिकारी ने जानना चाहा कि एडीबी के माध्यम से शहरों में घरेलू पेयजल मीटर लगाये जाने की कार्यवाही चलाई जा रही है अथवा नहीं इस पर अवगत कराया गया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत उक्त कार्य सम्पादित किया जायेगा। उन्होंने वृक्षारोपण की स्थिति की जानकारी विभागीय अधिकारियों से चाही बताया गया कि जनपद में 1145 हैक्टेयर क्षेत्र में 10 लाख 22 हजार से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्षों की पौध का रोपण किया गया है। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने फलोउत्पादन, काश्तकारों की आय बढाने, वन्यजीव सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अभी तक इस कार्य में की गयी उपलब्धियों की जानकारी देने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के गुप्ता, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जे.एस चैहान, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मिशा सिन्हा, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाई, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.जफर खान, सहायक निबन्धक सहकारिता जे.सी गढकोटी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

 

Next Post

सचिव नागरिक उड्डययन  दिलीप जावलकर द्वारा केदारनाथ हेली सेवाओं का किया औचक निरीक्षण

सचिव पर्यटन ने किया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण।  सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।  आई.आई.टी व वाडिया इंस्टीट्यूट के तकनीकि विशेषज्ञों से ली चौराबाड़ी झील की जानकारी।  तकनीकि विशेषज्ञों ने बताया इसे सामान्य प्रक्रिया, किसी प्रकार के नुकसान से किया इन्कार। सचिव पर्यटन  दिलीप जावलकर […]

You May Like