नई टिहरी – लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सफल सम्पादन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 5 पे्रक्षक जनपद में पहुंच गये हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने जनसामान्य से कहा है कि निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत व समस्या पर सम्बन्धित पे्रक्षक एवं उनके साथ नियुक्त किये गये लायजन आफिसर से सम्पर्क कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सीमा व्यास को जिनका मो0 नं0-9412077659 है जनपद के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01 टिहरी के सामान्य पेे्रक्षक के रुप में तथा आरजे अलानी जिनका मो0नं0-9412077687 है जनपद के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 02 गढवाल के सामान्य पे्रक्षक के रूप में नियुक्त किया है। वहीं संजय जैन जिनका मो0 नं0-9412077658 है को पुलिस पे्रक्षक के रूप में नियुक्त किया है। जबकि रामकृष्ण केडिया जिनका मो0 नं0-9412077653 है को जनपद के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 02 गढवाल के व्यय पे्रक्षक के रूप में तथा महेश भारद्वाज जिनका मो0 नं0-9412077986 है को जनपद के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01 टिहरी के व्यय पे्रक्षक के रूप में नियुक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पे्रक्षक सीमा व्यास के साथ लायजन आफिसर के रूप भगवती प्रसाद पैन्यूली जिनका मो नं0-9412076628, पे्रक्षक आरजे अलानी के साथ लायजन आफिसर के रूप में गणेश भट्ट जिनका मो0नं0-9760198176 है, पे्रक्षक संजय जैन के साथ लायजन आफिसर के रूप में शक्ति प्रसाद चमोली जिनका मो0 नं0-9411522748, पे्रक्षक रामकृष्ण केडिया के साथ लायजन आफिसर के रूप में विजेन्द्र सिंह पंवार जिनका मो0नं0-9410785816 तथा पे्रक्षक महेश भारद्वाज के साथ लायजन आफिसर के रूप में विरेन्द्र सिंह मल्ल जिनका मो0नं0-9412312491 है को नियुक्त किया गया है।
बता दें कि जनपद टिहरी गढवाल के चार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र ( 09-घनसाली, 12-प्रतापनगर, 13- टिहरी, 14-धनोल्टी) 01-टिहरी संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आते हैं जबकि दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (10-देवप्रयाग एवं 11-नरेन्द्रनगर) 02-गढवाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आते हैं। यह जनकारी अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी टिहरी गढवाल ने दी उनका यह जन सामान्य से सम्पर्क करने के लिए दिया है मो0-7055007018