HTML tutorial

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतापनगर क्षेत्र में धार्मिक सांस्कृतिक मेला

Pahado Ki Goonj

 प्रतापनगर / चंद्रशेखर / मदन पैन्यूली महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतापनगर क्षेत्र में धार्मिक

सांस्कृतिक,व्यापारिक मेलों की धूम रहती है ।क्षेत्र के आराध्य देव भगवान ओणेश्वर की तपस्थली देवल गॉव,पट्टी ओण में शिवरात्रि व्रत से लेकर आज तक भव्य मेले का आयोजन होता है जिसमे हजारों श्रदालु दूर दराज से मन्दिर के दर्शनाथ आकर मेले का लुत्फ भी उठाते हैं, कई सामाजिक ,राजनीत्तिक लोगों के अलावा पुलिस प्रशासन भी मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।इसके अलावा भदूरा पट्टी के पुजारगॉव में कोटेश्वर महादेव की तपस्थली में भी शिवरात्रि व्रत और आज के मेले की खूब धूम रहती है,दूर दूर से लोग भेंट चढ़ाने आते हैं और अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।साथ ही रौणद रमोली पट्टी के कफैड़ी पुजार गॉव में भी थकलेश्वर महादेव की तपस्थली में भी मेले की बड़ी धूम होती है।
हालाँकि बढ़ते पलायन और आधुनिक समय में बाजार के बढ़ते प्रभाव से मेले में अब कम भीड़ और कम खरीददारी होती है,लेकिन श्रदालु और नवविवाहित जोड़े सहित किसी भी श्रद्वालु की मनोकामना पूर्ण होने पर वो जरूर अपने इष्ट देवों के आशीर्वाद लेने उनके मन्दिर तक पहुंचता है।
किवदंती है कि भगवन ओणेश्वर,कोटेश्वर,थकलेश्वर,
तामेश्वर,भेलेश्वर,भामेश्वर और फेंडेश्वर 7 भाई थे जिंनके मन्दिर आज अलग अलग जगह पर विद्यमान है,सबसे बड़े भाई ओणेश्वर महादेव है और सबसे छोटे फेंडेश्वर जी,हाल ही में फेंडेश्वर मन्दिर चमियाला कोठियाड़ा में अष्टादश पुराण भी सम्पन हुआ,ओणेश्वर,कोटेश्वर ,थकलेश्वर में शिवरात्रि व्रत और आज के दिन श्रदालुओं की अच्छी भीड़ रहती है,इसके अलावा शिवरात्रि व्रत पर सभी शिवालयों में भारी भीड़ होती है,जिनमे टिहरी के निकट जाखणीधार के पास देवलसारी महादेव मंदिर,में भी काफी भीड़ रहती है,किसी जमाने में जलमग्न टिहरी के लोग बड़ी संख्या में देवलसारी जाते थे जो अब टिहरी की तरह अतीत की बात हो चुकी है लेकिन स्थानीय लोग आज भी बड़ी संख्या में देवलसारी पहुंचते हैं,सभी श्रदालु आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य अर्जित करते हैं,भगवान शिव शंकर के स्वरूप इन सभी आराध्य देवों को मै नमन करता हूँ और क्षेत्र,प्रदेश,देश की खुशहाली,उन्नति,और चहुमुखी विकास की कामना करता हूँ,भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहे,महादेव हमारे दुश्मनों का सर्वनाश करे और हमारे देश में आतंकवाद,नक्सलवाद,उग्रवाद खत्म हो,भोलेनाथ हमारे जवानों को शक्ति प्रदान करें ताकि वो देश की सुरक्षा में सदैव स्वस्थ और चुस्त दुरुस्त बने रहे,शहीदों की आत्मा की शांति और शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए,भगवान शिव के सभी भक्तों सहित देशवासियो को शिवरात्रि व्रत और मेलों की पहाडो की गूंज परिवार की ओर से हार्दिक बधाई ।

Next Post

बेटी जब शादी के मंडप से ससुराल जाती है तब पराई नहीं लगती

बेटी जब शादी के मंडप से ससुराल जाती है तब पराई नहीं लगती मगर जब वह मायके आकर हाथ मुंह धोने के बाद सामने टंगे टाविल के बजाय अपने बैग से छोटे से रुमाल से मुंह पौंछती है , तब वह पराई लगती है. जब वह रसोई के दरवाजे पर […]

You May Like