न्यू होली लाइफ स्कूल के विद्यार्थियों ने खरादी पावर प्रोजेक्ट में विधुत उत्पादन तकनीकी की जानकारी ली।
बड़कोट / (मदन पैन्यूली) न्यू होली लाइफ हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने खरादी पावर हाउस का भ्रमण किया। बच्चों ने जल संग्रहण के जरिए विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया एवं ताप घर से ट्रांसफार्मर के माध्यम से घर तक बिजली पहुंचने की तकनीकी की जानकारी ली। मौके पर विद्यालय के प्रमुख दीर्घपाल सिंह राणा ने कहा कि सीबीएसई द्वारा बच्चों के मूल्यांकन के निर्धारण में शिक्षण भ्रमण को अनिवार्य किया गया है। वहीं इस भ्रमण से बच्चों में पर्यावरण के प्रति सहज और सजीव चित्रों से रूबरू होने का अवसर मिलता है। भ्रमण से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। विद्यालय की प्रबंधिका ग़ायत्री बहुगुणा ने कहा कि बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ परियोजना कार्य पर आधारित सार्थक ज्ञान देने की परंपरा का विकास हो रहा है। इसके साथ ही भर्मण में आये शिक्षकों ने चट्टान, कोयला व अन्य खनिज पदार्थो के रूपांतरण की जानकारी बच्चों को दी। साथ ही जल संरक्षण के महत्व व जल, जंगल, जमीन से जुड़ी कई रोचक घटना व चक्रीय प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मौके पर करिश्मा भारती ,दीपक नोडियाल सहित पावर हाउस के कर्मचारी उपस्थित थे।