HTML tutorial

विद्यर्थियों ने खरादी पावर प्रोजेक्ट में विधुत उत्पादन तकनीकी की ली जानकारी

Pahado Ki Goonj

न्यू होली लाइफ स्कूल के विद्यार्थियों ने खरादी पावर प्रोजेक्ट में विधुत उत्पादन तकनीकी की  जानकारी ली।

बड़कोट / (मदन पैन्यूली) न्यू होली लाइफ हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने खरादी पावर हाउस का भ्रमण किया। बच्चों ने जल संग्रहण के जरिए विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया एवं ताप घर से ट्रांसफार्मर के माध्यम से घर तक बिजली पहुंचने की तकनीकी की जानकारी ली। मौके पर विद्यालय के प्रमुख दीर्घपाल सिंह राणा ने कहा कि सीबीएसई द्वारा बच्चों के मूल्यांकन के निर्धारण में शिक्षण भ्रमण को अनिवार्य किया गया है। वहीं इस भ्रमण से बच्चों में पर्यावरण के प्रति सहज और सजीव चित्रों से रूबरू होने का अवसर मिलता है। भ्रमण से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। विद्यालय की प्रबंधिका ग़ायत्री बहुगुणा ने  कहा कि बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ परियोजना कार्य पर आधारित सार्थक ज्ञान देने की परंपरा का विकास हो रहा है। इसके साथ ही भर्मण में आये शिक्षकों ने चट्टान, कोयला व अन्य खनिज पदार्थो के रूपांतरण की जानकारी बच्चों को दी। साथ ही जल संरक्षण के महत्व व जल, जंगल, जमीन से जुड़ी कई रोचक घटना व चक्रीय प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मौके पर करिश्मा भारती ,दीपक नोडियाल सहित पावर हाउस के कर्मचारी  उपस्थित थे।

Next Post

विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ के पट दस मई को ब्रह्म मुहूर्त में खुलेंगे

 नरेंद्र नगर  आगामी यात्रा वर्ष 2019 के लिए श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथिआज रविवार बसंत पंचमी के दिन घोषित की गई। राजदरबार नरेन्द्रनगर में समारोह प्रात:10.30 बजे से शुरू प्रारम्भ हुआ। गाडू घड़ा (तेल कलश) 9 बजे ऋषिकेश से राजदरबार नरेन्द्र नगर रवाना होकर राजमहल मंदिर समिति […]

You May Like