जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने बैठक ली

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली ) जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान पुलिस एंव एआरटीओ को  नियमित छापेमारी कर शराब पीकर वाहन चलाने , ओवर लोडिंग , तेज रफ्रतार व वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश देते हुए पाये जाने पर वाहन सीज के साथ ही लाईसन्स निरस्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।
जिलाधिकारी न कहा कि नसे की हालत में तथा तेज गति से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घाटनाओं में वृद्वि हो रही है इसलिए सड़क दुर्घटना रोकने , शराब पीकर वाहन चलाने , ओवर लोडिंग , तेज रफ्रतार व वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाना अति आवश्यक है। उन्होनें सड़क दुर्घटना संभांवित क्षेत्रों को चिन्हित कर चेतवानी सूचना पट्ट   लगाने के निर्देश   के साथ ही संकरी सड़कों के किनारे बैरीयर व पैरा फिट बनाने के निर्देष भी दिये है। उन्होनें कहा कि वाहन चलाते समय दृष्टि बाधित करने वाले होल्डिग व सड़क अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होने वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिये ।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस व परिवहन विभाग नियमित एल्लकोमीटर लेकर सड़को पर नियमित छापेमारी करे साथ ही उन्होनें वाहनों की तेज गति नियंत्रण के लिये स्पीट रडार गन आपदा से  खरीदने के निर्देष दिये । उन्होनें कहा कि देखने में आया है कि सड़क पुलो पर वाहन नो की पार्किग की जा रही है जो गलत है पुलो के उपर वाहन पार्क पाये जाने पर चालान करने के निर्देश पुलिस , एआरटीओ को दिये । उन्होने रोड़ साईड एक्ट के के अन्तर्गत सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाप कार्यवाही करने के निर्देश लोनिवि को दिये साथ ही विद्यालयों में जा कर बच्चों को  सड़क सुरक्षा , जागरूकता करने के निर्देश भी दिये । उन्होनें स्कूल वाहनों की फिटनेस व ओवर लोडिंग पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिये ं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ददन पाल , उपजिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी , सौरभ असवाल , सीओ कमल सिंह , मेजर सत्यजीत मोहन्ति अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बीएस पुन्डीर , आपदा अधिकारी देवेन्द्र पटवाल , व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे । 
   

Next Post

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

बड़कोट – उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद में नशे एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बडकोट पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला का नाम कृष्णा देवी पत्नी रमेश लाल भारती निवासी […]

You May Like