13 जून को पूरे देश में ग्लेशियर संरक्षण दिवस मनाया जाना चाहिए :- शान्ति ठाकुर

Pahado Ki Goonj

13 जून को पूरे देश में ग्लेशियर संरक्षण दिवस मनाया जाना चाहिए :- शान्ति ठाकुर

बड़कोट :- मदनपैन्यूली

गंगोत्री ग्लेशियर हिमालय एवं हिम नदियां बचाओ अभियान दल प्रमुख ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने कहा है कि ग्लेशियर को बचाने के लिए ग्लेशियर क्षेत्र में मानव आवाजाही पर 10 साल तक परी रोक लगा दी जानी चाहिए।

नारायण को भजियेगा

https://fb.watch/66H5RHdaUx/

बड़कोट में रविवार 13 जून को ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर तथा गंगोत्री ग्लेशियर हिमालय एवं हिम नदियां बचाओ अभियान दल के सदस्यों ने सादगी के साथ ग्लेशियर संरक्षण दिवस मनाया है। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि ग्लेशियरों के संरक्षण के लिए ग्लेशियर दिवस मनाया जाय। उन्होंने कहा है कि वे बीते 14 सालों से प्रत्येक वर्ष 13 जून को ग्लेशियर संरक्षण दिवस मानते आ रहे हैं तथा 13 जून को पूरे देश में ग्लेशियर संरक्षण दिवस मनाया जाना चाहिए।
हिमालय छेत्रों में लगातार कम होते ग्लेशियरों के चिंता व्यक्त करते हुए शांति ठाकुर ने कहा है कि ग्लेशियरों के संरक्षण के लिए सरकारों के उदासीन रवैया रहा है जिस कारण अभी तक भी इनके संरक्षण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। जिस कारण आज ग्लेशियर अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि गंगा, यमुना सहित सभी नदियां ग्लेशियरों से निकलती हैं तथा ग्लेशियरों के कम होने से नदियों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। लिहाजा ग्लेशियरों को बचाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारों को ठोस कदम उठाने की जरूरत है, जिससे नदियों की अविरलता भी बनी रह सके। उन्होंने मांग की है कि गंगोत्री ग्लेशियर हिमालय एवं हिमनदियां बचाओ अभियान दल विगत 21 वर्षों से मां गंगा के अविरल अस्तित्व संरक्षण , संवर्धन के लिए लगातार कार्यरत है ,भौगोलिक परिस्थितियों हिमालय संरक्षण एवं पर्यावरण की दृष्टि से गंगोत्री ग्लेशियर को कम से कम 10 वर्षों के लिए मानवीय आवाजाही
हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया जाए तथा समस्त चारों धामों के ग्लेशियरों व हिमालय के साथ किसी भी प्रकार की मालवीय द्वारा कोई छेड़छाड़ न कि जाय । इस मौके पर कल्पना ठाकुर, संदीप चौहान आदि उपस्थित रहे।

Next Post

बड़ी खबर उत्तरकाशी :- पत्नी ने अपने पति को धारदार हथियार से कि हत्या । डेढ़ साल पहले हुई थी शादी ।

बड़ी खबर उत्तरकाशी :- पत्नी ने अपने पति को धारदार हथियार से कि हत्या । डेढ़ साल पहले हुई थी शादी । उत्तरकाशी :- (मदनपैन्यूली) बड़कोट तहसील के हिमरौल गाँव में महिला ने धारदार हथियार से अपने पति पर वार किया । जिससे महिला के पति की मौत मौक़े पर […]

You May Like