12वॉ समर फुटबाल कैम्प का आयोजन देहरादून फूटबाल एकेडमी ( DFA ) के द्वारा 23 मई से 19 जून तक होगा-बीरेंद्र रावत

Pahado Ki Goonj

.

देहरादून, पहाडोंकीगूँज,12वॉ समर फुटबाल कैम्प का आयोजन देहरादून फूटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) के द्वारा दिनांक 23 मई से 19 जून तक मार्शल स्कूल के ई सी रोड, देहरादून मे समय सुबह 6 से 8 बजे सुबह तक आयोजन किया जाएगा एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष एवं हेड कोच ( नेशनल खिलाडी, कोच और क्लास वन रेफरी, अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित ) विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की जिसमे 6 से लेकर 19 साल तक के बालक बालिका को कोचिंग दी जाएगी, होनहार गरीब खिलाड़ियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी, रजिस्ट्रेशन ओपन है 22 मई तक ऑन लाइन या ऑफ लाइन सम्पर्क कर सकते है 9319895526, कोचिंग के दौरान फिटनेस, डाइट, स्कील, हेड वर्क, शूटिंग, ड्रिबलिंग, आई कांटेक्ट, पूस पास, कट बैक पास, पोजीशन गोल कीपर, स्टॉपर, मिडफील्डर, फॉरवर्ड आदि फुटबाल की बारीकीयों से अवगत कराया जाएगा, फीफा लो ऑफ़ द गेम्स के बारे मे भी बताया जाएगा ,

फिजिकल, थिओरीईकल, प्रैक्टिकल से भी अवगत कराया जाएगा, होनहार खिलाडी का चुनाव भारत सरकार की ज़िंक फुटबाल एकेडमी उदयपुर राजस्थान, मिनरवा एकेडमी चंडीगढ़ , मोहन बगान एकेडमी, आई लीग,टाटा फुटबाल एकेडमी जमशेदपुर , आई एस एल के क्लब आदि प्रोफेशनल एकेडमी और क्लब मे भेजा जाएगा
एकेडमी के हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने राज्य खेल फुटबाल के विकास के लिए जीवन समर्पित किया हुवा है उनके इस त्याग की भावना से उन्होंने 22 साल मे 26995 खिलाडी, कोच और रेफरी का भविष्य बनाया है इसी उपलब्धि के कारण अभी तक भारत के 15 राज्यों से 55 इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है, हाल ही मे 2022 मे रावत ने दो बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है एक एकेडमी की बालिका अंजना थापा का भारतीय टीम की अंडर 20 मे सिलेक्शन हुवा है और रावत ने खुद एक खिलाडी और कोच बनकर द्वितीय नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स 2022 मे दिल्ली मे आयोजित प्रतियोगिता मे 50 प्लस फुटबाल मे राज्य को गोल्ड पदक दिलाया और 40 प्लस मे राज्य को काँस्या पदक दिलाया, विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड को इतिहास मे पहली बार पदक दिलाया वो भी राज्य खेल फुटबाल मे
रावत ने इसके लिए सभी राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया और बधाई और शुभकामनायें दी उत्तराखंड के फुटबाल खिलाड़ियों का खेल देखकर भारत सरकार के खेल मंत्री जो प्रतियोगिता के मुख अतिथि थे ने भी बहुत तारीफ की और गले मिलकर शुभकामनायें और बधाई दी

Next Post

रेस्क्यू करने से पहले ही मर गया आदमखोर गुलदार

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र कें थानों वन क्षेत्र के कोटी मयचक में आदमखोर गुलदार को पकड़ने से पहले ही उसकी मौत हो गई। थानों रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया कि यह नर गुलदार था और इसकी उम्र 4 साल के आसपास थी। सुबह इसी गुलदार ने हमला कर तीन लोगों […]

You May Like