श्रीनगर। प्रदेश में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसे लेकर सरकार अस्पताल व्यवस्थाओं पर खास नजर रखे हुए है। सीएचसी हिंडोला खाल में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही देवप्रयाग में कार्यरत एक डॉक्टर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि सीएचसी हिंडोला खाल में कार्यरत 30 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद ऐहतियातन प्रशासन ने दो दिनों के लिए अस्पताल को सील कर दिया है। अस्पताल बंद होने के दौरान पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया। अब प्रशासन कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का पता कर रहा है। वहीं कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया कि अस्पताल कर्मियों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से एक डॉक्टर और बाकी 10 स्टाफ कर्मी हैं। दो दिन तक सीएचसी हिंडोला खाल को बंद रख कर उसे पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। वहीं सभी 11 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएचसी हिंडोला खाल में कार्यरत एबुलेंस संचालक भी कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उसे आइसोलेट किया गया था।
मुख्यमंत्री के होम क्वारंटीन होने की अफवाह उड़ी
Sat Jun 20 , 2020
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फिजिशियन के कोरोना पाजिटिव आने के बाद उनके होम क्वारंटीन होने की दिनभर चर्चा रही। सूत्रों के अनुसार फिजिशियन ने एक दिन पहले सीएम का रुटीन चैकअप किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एहतियात के तौर पर खुद को क्वारंटीन करने का निर्णय लिया। […]

You May Like
-
मैं और मेरा पुरातन अतीत
Pahado Ki Goonj October 17, 2018