पिछले साल नियंत्रण रेखा के पार साहसिक लक्षित हमले में हिस्सा लेने वाले सैनिकों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बृहस्पतिवार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने जनवरी, 2016 में पठानकोट में आतंकवादियों के शवों से आईईडी बरामद करते समय शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन एक को मरणोपरांत शौर्य चक्र दिया।
शौर्य चक्र हासिल करने वाले मेजर रजत चंद्र ने लक्षित हमले के दौरान दो आतंकियों को मारा जबकि कैप्टन आशुतोष कुमार ने चार को मौत के घाट उतारा। दोनों 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज के हैं जिसने पिछले साल सितंबर में लक्षित हमले में हिस्सा लिया था।