HTML tutorial

माल्या की 4,200 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की मंजूरी

Pahado Ki Goonj

पिछले साल सितम्बर में ईडी ने मनी लांड्रिंग रोधक कानून के प्रावधानों के तहत आदेश जारी करते हुए विभिन्न संपत्तियों की कुर्की का आदेश दिया है. इनमें फ्लैट, फार्म हाउस, शेयर और एफडी शामिल हैं. ये संपत्तियां माल्या और उनकी सहयोगी कंपनियों के नाम हैं.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले कहा था कि इन संपत्तियों का बाजार मूल्य 6,630 करोड़ रुपए है.

इनकी बुक वैल्यू 4,234.84 करोड़ रुपए है. पीएमएलए के निर्णायक प्राधिकरण के सदस्य (विधि) तुषार वी. शाह ने कहा कि ये संपत्तियां ‘मनी लांड्रिंग का हिस्सा’ हैं. ऐसे में इन संपत्तियों की पीएमएलए की धारा5 की उपधारा (1) के तहत कुर्की की पुष्टि की जाती है.

प्रवर्तन निदेशालय अब इन संपत्तियों की कुर्की करेगा. एजेंसी का आरोप है कि ये संपत्तियां आपराधिक गतिविधियों से सृजित हुई हैं. माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस और यूबीएच के साथ मिलकर आपराधिक साजिश की.

Next Post

प्रधानमंत्री पर राहुल की टिप्पणी 'ओछी' है : नायडू

नायडू ने कहा कि राहुल का बयान विधानसभा चुनावों में हारने के भय और निराशा में दिया गया बयान है. राहुल पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि टिप्पणी ऐसा व्यक्ति कर रहा है जिसके पास संसद में आकर महत्वपूर्ण बहस में हिस्सा लेने का धैर्य नहीं है और जो […]

You May Like