चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह भूस्खलन के कारण भारी मलबा आ गया। जिसके चलते हाईवे आवाजाही के लिए बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे विष्णुप्रयाग में ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान पहाड़ से अचानक मलबा गिरने लगा। जिसके कारण एनएच कर्मियों ने दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दी। कुछ ही देर में हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। एनएच की टीम मार्ग को खोलने में जुटी रही। बता दें कि बीती 7 फरवरी को भी ऑलवेदर रोड परियोजना के काम के दौरान नंदप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से रास्ता बंद हो गया था।
एनएचआईडीसीएल दो मशीनों से हाईवे पर पसरे बोल्डर और मलबे हटाने में जुटी रही। तब जाकर 26 घंटे बाद हाईवे छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था।
साहस और शौर्य के लिए 41 बहादुर सैन्यकर्मियों का हुआ सम्मान, 16 यूनिट भी हईं सम्मानित
Tue Feb 18 , 2020
देहरादून। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के गोल्डन की डिवीजन की ओर से अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 41 सैन्यकर्मियों को उनके असाधारण साहस और विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा 16 उत्कृष्ट सैन्य यूनिट भी सम्मानित हुईं। कार्यक्रम का आयोजन क्लेमेनटाउन स्थित गोल्डन की […]
