HTML tutorial

भारत, चीन के सैनिक डोकलाम में मौजूद, लेकिन आमने-सामने नहीं: रावत

Pahado Ki Goonj

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत नेकहा कि भारत और चीन दोनों के सैनिक डोकलाम में मौजूद हैं लेकिन वे आमने-सामने नहीं हैं। जनरल रावत ने कहा कि डोकलाम में दोनों देशों ने अपने सैनिकों को हटा लिया था। दोनों देशों के सैनिकों के बीच लंबे समय तक तनातनी रही थी। यह गतिरोध अगस्त में समाप्त हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘इस शर्त पर सैनिकों को हटाया गया कि दोनों पक्ष अपने सैनिकों को हटाएंगे ताकि आमने-सामने नहीं रहें। इसलिये, सैनिकों को हटा लिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पीएलए : पीपुल्स लिबरेशन आर्मी: डोकलाम में अब भी है, लेकिन वे हमसे उचित दूरी पर हैं और हम आमने-सामने नहीं हैं।’’ वह आज यहां एक समारोह में मराठा लाइट इनफैन्ट्री की 23 वीं और 24 वीं बटालियन को सम्मानित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

Next Post

फर्जी दस्तावेज पर हरिद्वार के चार और शिक्षकों को नोटिस

देहरादून: हरिद्वार में फर्जी दस्तावेजों से शिक्षक बने चार और संदिग्ध एसआइटी की रडार पर आ गए हैं। शिक्षा विशारद की अमान्य डिग्री वाले इन चारों शिक्षकों को एसआइटी ने नोटिस जारी कर दिए हैं। नोटिस का जवाब मिलने पर इनके खिलाफ भी मुकदमे की संस्तुति की जाएगी। इनमें से एक […]

You May Like