HTML tutorial

ब्यूरोक्रेट कपल शहीद परमजीत सिंह की बेटी को गोद लेगा

Pahado Ki Goonj

हिमाचल के कुल्लू जिले के उपायुक्त पद पर तैनात IAS अधिकारी युनूस खान और उनकी IPS पत्नी अंजुम आरा ने नायब सूबेदार परमजीत सिंह की शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए 12 वर्षीय बच्ची खुशदीप कौर की स्कूली शिक्षा से लेकर उसकी शादी तक का खर्च उठाने का निर्णय लिया है, जिससे उसका भविष्य बेहतर हो सके। युनुस खान कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर हैं और उनकी आईपीएस पत्नी अंजुम आरा सालोन जिले में एसपी की पोस्ट पर तैनात हैं। इस कपल का एक बेटा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजुम ने कहा, ”खुशदीप अपनी फैमली के पास ही रहना चाहती है। एक मई को पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम ने पुंछ के कृष्णा घाटी में एलओसी पर दो शहीद जवानों के सिर काट दिए थे। 12 साल की खुशदीप ने तरनतारन में शहीद पिता परमजीत को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी थी।

Next Post

समझौता नहीं हुआ, तो अदालत से हल होगा अयोध्या विवाद : स्वामी

स्वामी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ”अगर वे (मुसलमान) समझौता नहीं करना चाहते, तो अदालत तो है ही। हम इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जीत ही चुके हैं। जहां (बाबरी मस्जिद का) मध्य गुम्बद था, वहीं आस्था के अनुसार रामलला का जन्मस्थल है।” […]

You May Like