HTML tutorial

बारिश ने डाला मैच में खलल

Pahado Ki Goonj

शाम में मैच से पहले बूंदाबांदी की शुरूआत हुई जो तेज बारिश में तब्दील हो गयी जिससे टास भी नहीं हो सका। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच होगा और बेंगलूर के खिलाड़ी मैदान पर वार्म अप करते हुए भी दिखायी दिये। लेकिन लगातार बारिश होती रही और यह तेज हो गयी जिससे मैच रद्द करना पड़ा। मैदान पर कई जगह पर पानी भरा हुआ था और मैदानकर्मियों के प्रयास विफल रहे।

पांच ओवर के शूटआउट मैच का कट-आफ टाइम 11.26 था लेकिन अंपायरों ने 11 बजे ही मैच रद्द करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम दोनों टीमों के बीच पहले चरण के मैच में हैदराबाद में 35 रन से जीती थी जो टूर्नामेंट का शुरूआती मुकाबला भी था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में रद्द हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच से दोनों टीमों को एक एक अंक मिले।

Next Post

सुकुमा हमले पर भी नेताओं ने की राजनीती

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री रमन सिंह जी और भाजपा के नेता वहां से चुनाव बड़ी आसानी से जीतते हैं, क्योंकि उनका नक्सलियों के साथ समझौता व तालमेल है। मैंने यह बात पहले भी कही है और आज फिर दोहरा रहा हूं।” उनकी यह […]

You May Like