फडणवीस ने केंद्र में जाने को किया खारिज, कहा 5साल में बदल सकते हैं महाराष्ट्र

Pahado Ki Goonj

मुंबई में इंडिया टुडे कॉनक्लेब 2017 में फडणवीस ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि एक मुख्यमंत्री के पास एक केंद्रीय मंत्री की तुलना में ज्यादा शक्ति होती है। अभी मैं एक मुख्यमंत्री हूं और मेरे पास एक बड़ा एजेंडा है। कैबिनेट में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘अगले दो-तीन सालों में मैं महाराष्ट्र को बदल सकता हूं, लेकिन मैं पार्टी का एक सच्चा सिपाही हूं और जो भी पार्टी कहेगी मैं उसका पालन करूंगा।’

यह पूछने पर कि क्या भारत एक भगवा राज्य में बदल रहा है, फडणवीस ने कहा, ‘जब हम राजनीति की बात करते हैं तो हम लोकतंत्र की भी बात करते हैं। राजनीतिक पार्टियां दूसरी पार्टियों का सफाया नहीं कर सकतीं यदि देश के नागरिक उनके सफाए का फैसला नहीं करते।’ उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने बड़े मानक तय किए हैं। दूसरे दलों को या तो उनको तोड़ना होगा या उन मानकों से मेल करना होगा।’

Next Post

कनाडा : मॉल के ऊपर दो विमान टकराए, एक की मौत

क्यूबेक के जनसुरक्षा मंत्री मार्टिन कोइटेयुक्स ने कल दोपहर मॉन्ट्रियल में एक समारोह में शिरकत करते हुए इस संबंध में जानकारी दी। क्यूबेक के लोगुएइल शहर की पुलिस ने बताया कि दोनों विमानों में केवल एक-एक विमान चालक था और दोनों घायल हो गए हैं। मॉन्ट्रियल के दक्षिणी तट पर […]

You May Like