श्रीनगर। अगर आपके घर में कोई शुभ कार्य हो रहा या होना है और किन्नर घर पर नेग मांगने आते हैं सतर्क रहें। उतराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में नकली किन्नरों का गुट सक्रिय है, जिसमें 7 से 8 लड़के किन्नरों के भेष में लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने अभी हाल ही में नकली किन्नरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो कि सभी उज्जैन के रहने वाले हैं। मामला श्रीनगर के डांग गांव का है जहां एक महिला ने अभी हाल ही में नया मकान बनवाया है। साथ ही उस महिला के यहां बच्चे का जन्म भी हुआ है. ऐसे में एक नकली किन्नरों के गिरोह ने महिला के घर पर आकर उससे 11 हजार रुपए ठग लिए। वहीं, जब मामला आस-पास के लोगों तक पहुंचा तो पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पकड़े गए युवकों का कहना है कि वो केवल खेल तमाशा करने का काम करते हैं। उनका इरादा किसी को ठगने या ठेस पहुंचाने का नहीं था। फिलहाल, पीड़ित ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। वहीं, कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि इन युवकों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही महिला को उनके पैसे भी वापस करवा दिए गए हैं. बिष्ट ने बताया कि ये सभी युवक मध्य प्रदेश के उज्जैन के झुमकी गांव के रहने वाले हैं।