डीएलएड प्रशिक्षुओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को किया जागरूक ।
बड़कोट – (मदन पैन्यूली) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रशिक्षण ले रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बड़कोट गांव आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में तथा बड़कोट नगर में रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में जिले के भटवाड़ी , डुण्डा, चिन्यालीसौड़, नौगांव ,पुरोला और मोरी ब्लाक की 72 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां 10 दिवसीय प्रशिक्षण ले रही हैं। बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने नगर में रैली तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों में नन्हे बच्चों को शिक्षा दिये जाने की जानकारी सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर छात्र संख्या पंजीकरण को बढ़ावा देने को लेकर लोगों को जागरूक किया।
वहीं इस मौके पर डायट बड़कोट में डीएलएड का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं ने बड़कोट नगर में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया। प्रशिक्षुओं ने दुपहिया वाहन चालकों के लिए वाहन चलाते समय हेलमेट के महत्व के बारे में बताया तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, नशे में वाहन न चलाने तथा सीट बेल्ट बांध कर वाहन चलाने को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम तिवारी, मुख्य सन्दर्भदाता प्रवक्ता सन्दीप निगम, प्रवक्ता शान्ति रतुड़ी, अरसद अंसारी, केडी रतूड़ी, संजय कोठारी सहित आगंनबाड़ी कार्यकत्रियां उर्मिला रावत एवं आँगनबाड़ी के छात्र तथा दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।