भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को रांची में होने वाले टेस्ट मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट अपने 141वें वर्ष में प्रवेश कर जाएगा। आज ही के दिन (15 मार्च) 140 वर्ष पहले दुनिया का पहला आधिकारिक टेस्ट मैच खेला गया था।
1877 में यह मैच इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीत हासिल की थी। यह टेस्ट मैच चार दिवसीय था और मैच का चौथा दिन (18 मार्च) आराम का दिन था और मैच 19 मार्च को संपन्न हुआ था। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमैन ने टेस्ट इतिहास का पहला रन लिया था और अपनी इसी पारी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने टेस्ट इतिहास का पहला शतक लगाया था।
इंग्लैंड की टीम कहीं व्यवस्थित और प्रशिक्षित थी और आस्ट्रेलियाई टीम ने पेशेवर क्रिकेट में कदम ही रखा था। लेकिन आस्ट्रेलिया ने बाजी पलटते हुए जीत हासिल की थी।