HTML tutorial

ईरान-यून में तनाव के बीच इराक में अमेरिकी एयरबेस पर दागे गए चार रॉकेट, चार पायलट घायल

Pahado Ki Goonj

,बगदाद। राजधानी बगदाद से उत्तर में स्थित अमेरिकी सैनिकों की तैनाती वाले इराकी एयरबेस पर रॉकेटों से हुए हमले में चार स्थानीय सैनिक घायल हो गए हैं। इराक की सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।
सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, अल-बलाद एयरबेस पर कात्युसा श्रेणी के आठ रॉकेट गिरे। हमले में दो इराकी अधिकारी और दो पायलट घायल हुए हैं। अल-बलाद इराक की एफ-16 के लिए मुख्य एयरबेस है। इन विमानों को इराक ने अपनी हवाई क्षमता बढ़ाने के लिए अमेरिका से खरीदा है।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस एयरबेस पर अमेरिकी वायुसेना की छोटी टुकड़ी और अमेरिकी ठेकेदार रहते थे, लेकिन पिछले दो सप्ताह में अमेरिकी-ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर ज्यादा अमेरिकी यहां से पहले ही जा चुके हैं।सूत्रों में से एक ने बताया, श्श्अमेरिकी सलाहकारों में से करीब 90 प्रतिशत और सैलीपोर्ट तथा लॉकहीड एंड मार्टिन के कर्मचारी धमकियों के बाद ताजी और एर्बिल जा चुके हैं। उक्त दोनों कंपनियां विमानों की मरम्मत का काम करती हैं।ष्
सूत्र ने बताया, श्श्अल-बलाद में बमुश्किल 15 अमेरिकी सैनिक और एक विमान है।ष् हाल के महीनों में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती वाले शिविरों पर रॉकेटों और मोर्टार से लगातार हमले हो रहे हैं। हालांकि इन हमलों में ज्यादातर इराकी सैनिक ही घायल होते हैं, लेकिन पिछले महीने एक अमेरिकी ठेकेदार भी मारा गया था।

Next Post

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली।

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली :- पुरोला :-    मदनपैन्यूली                                     स्वर्गीय बरफिया लाल जुवांठा स्मारक पर एक जनसभा आयोजित कर  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं […]

You May Like