रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में सोमवार को एक मेट्रो ट्रेन में बम विस्फोट से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट सेंट पीटर्सबर्ग में लाइन 2 पर टेक्नोलॉजिकल इंस्टीटयूट और सेनाया चौराहे के बीच के मेट्रो स्टेशनों पर दोपहर 2.40 बजे हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उन्होंने तेज आवाज सुनी और कुछ देर बाद ही वे समझ पाए कि ये बम विस्फोट है।
पावेल ने बताया, “मैं आगे वाले डिब्बे में था। तेज आवाज के बाद रेलगाड़ी रूक गई। मैं मेट्रो से उतरा तो पता चला कि पिछले वाले डिब्बों के दरवाजे विस्फोट से नष्ट हो गए हैं। मैं वहां गया और मैंने घायल यात्रियों को देखा और तुरंत मदद करनी शुरू कर दी।” सेंट पीटर्सबर्ग प्रशासन ने शहर में तीन दिन के शोक की घोषणा की है जबकि राष्ट्रपति व्लाादिमीर पुतिन ने भी इस घटना पर शोक जताया है।