उत्तर प्रदेश एटीएस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पांच राज्यों की पुलिस के साथ चलाये गये संयुक्त अभियान में मुम्बई, जालंधर, नरकटियागंज (बिहार), बिजनौर और मुजफ्फरनगर में छापेमार कार्रवाई में तीन लोगों को दहशतगर्दाना साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां मुम्बई, जालंधर (पंजाब) और बिजनौर (उत्तर प्रदेश) में हुई। छह अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि पकड़े गये लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने लखनऊ में कहा, ‘‘अब तक हमें जो जानकारी मिली है, वे एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे जिससे कि उनके समूह को पहचान मिले और क्षेत्र में दहशत पैदा हो।’’ इस सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, आंध्र प्रदेश सीआई सेल, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब पुलिस, बिहार एटीएस के साथ मिलकर यह ऑपरेशन चलाया।