HTML tutorial

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 13 सितंबर को पहुंचेंगे उत्तरकाशी विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण।

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 13 सितंबर को पहुंचेंगे उत्तरकाशी  विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण।

    उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली )                               सूबे के मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 सितम्बर  शुक्रवार को जनपद भम्रण पर है ।  इस कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री  के साथ  गजेन्द्र सिंह शेखावत केन्द्रीय मंत्री (जलशक्ति मंत्रालय) भारत सरकार मौजूद रहेगें  ।

 मुख्यमंत्री 9 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान करेगें , 9 बजकर 40 मिनट पर हर्षिल हैलीपैड आगमन , 10 बजे प्रस्थान (कार द्वारा) हर्षिल हैली पैड से , 10बजकर40 मिनट पर आगमन तपोवन कुटी गंगोत्री , 11बजे से 12.30 मिनट तक पुण्य हिमालय क्षेत्र के गंगोत्री धाम में नवनिर्मित तपोवनम् हिरण्यगर्भ कला दीर्घा एंव तपोवनम् हिरण्यगर्भ मन्दिर और ध्यान केन्द्र का उद्घाटन एंव विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण / शिलान्यास करेंगे।

12.30 बजे कार द्वारा प्रस्थान तपोवन कुटी गंगोत्री से, 1.10 बजे आगमन हर्षिल हैलीपैड ,1.15बजे हर्षिल हैलीपैड से प्रस्थान , 1.55बजे आगमन जीटीसी हैलीपैड देहरादून , 2 बजे कार द्वारा प्रस्थान 2.10 मिनट आगमन मुख्यमंत्री आवास ।

Next Post

जम्‍मू-कश्‍मीर में 6 एके-47 के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की साजिश नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को 6 एके-47 के साथ गिरफ्तार किया है। आतंकियों को पंजाब-जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के लखनपुर से गिरफ्तार किया गया है।सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि एक ट्रक से हथियार ले जाया जा रहा है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ट्रक […]

You May Like